A person climbed on a water tank due to a family dispute/Bharatpur/Deeg/Kotwali Police…

भरतपुर के कोतवाली इलाके में मकान और जमीन विवाद के चलते एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसके 2 बच्चे और पत्नी नीचे बैठे थे।
.
सूचना पर एडिशनल एसपी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ से 2 घंटे तक समझाइश की गई, जिसके बाद युवक को टंकी से नीचे उतारा गया।
युवक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति के भाई पैतृक जमीन और मकान में हिस्सा नहीं दे रहे है। इसके कारण हमारे परिवार को किराये के मकान में रहना पड़ रहा है।
हालांकि यह कहते हुए महिला अचेत हो गई, जिसे पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां फिलहाल हालत ठीक है।
घर से बाहर निकालने का आरोप हरिओम निवासी अऊ गेट डीग ने बताया कि मेरे बड़े भाई राजेंद्र, बबलू, गुड्डू, संजू मेरे पिता के मकान और जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे। उन्होंने मेरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया है। इसलिए मुझे अपने परिवार के साथ भरतपुर कमल पूरा में किराये के मकान में रहना पड़ रहा है। हमारा यह मामला कोर्ट में लंबित है। हरिओम ड्राइवर की नौकरी करता है और अपने परिवार को पालता है। हरिओम और अंशु के दो बच्चे हैं।
पत्नी हुई बेहोश, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल एएसपी सतीश यादव ने बताया- हरिओम का आपसी मकान और जमीन का विवाद चल रहा है। इसका मामला कोर्ट में लंबित चल रहा है। कोर्ट ही इसका फैसला करेगा।
हरिओम इस मामले को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था। करीब 2 घंटे की समझाइश के बाद नीचे उतारा गया। इस दौरान हरिओम की पत्नी बेहोश हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। हरिओम को समझाइश कर नीचे उतार लिया गया।