राष्ट्रीय

Indore Girl Missing Case; Shraddha Tiwari Love Marriage | MP Police | प्रेमी से मिलने निकली,…

श्रद्धा तिवारी शुक्रवार सुबह अपने पति के साथ इंदौर के एमआईजी थाने पहुंची।

इंदौर से 23 अगस्त को लापता हुई 22 साल की श्रद्धा तिवारी 6 दिन बाद शुक्रवार को लौट आई है। उसके घर से जाने और लौटने तक कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह है।

.

श्रद्धा अपने प्रेमी सार्थक से मिलने घर से निकली थी। जब वह नहीं आया तो रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन रतलाम की ओर जा रही थी। इस दौरान उसने ट्रेन से कूदकर जान देने की कोशिश की। तभी करण योगी नाम के युवक ने उसका हाथ पकड़कर उसे ऐसा करने रोक लिया।

श्रद्धा करण को पहले से जानती थी। वह करण से शादी करके उसके साथ इंदौर के एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस दोनों पूछताछ कर रही है। वहीं श्रद्धा के पिता का कहना है कि मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए। वहीं श्रद्धा ने अपने परिवार से जान का खतरा जताया है।

पढ़िए, श्रद्धा, उसके पिता और पुलिस का बयान

  • श्रद्धा तिवारी – हमें मेरे परिवार से जान का खतरा है। मेरे पिता मुझे अपने साथ ले जाना चाहते हैं, लेकिन दस दिन बाद भी उन्होंने मेरी शादी रीति रिवाज से करण से नहीं कराई तो? सार्थक मेरा बॉयफ्रेंड था, उसे मैंने मां के मोबाइल से कॉल किए लेकिन उसने उठाया नहीं। अब मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं।
  • अनिल तिवारी, श्रद्धा के पिता – लड़की भागी किसी और के लिए थी, बीच में किसी और की एंट्री हुई। इस केस में कई एंगल है। अभी जांच होनी चाहिए। मेरी बेटी को फंसाया गया है। लड़की अगर 10 दिन बाद कह देती है कि उसी लड़के से शादी करना चाहती हूं तो मैं धूमधाम से शादी करूंगा।
  • अमरेंद्र सिंह, एडिशनल डीसीपी – श्रद्धा सही सलामत इंदौर आ गई है। उसने मंदसौर के एक मंदिर में करण योगी नाम के युवक से शादी कर ली है। श्रद्धा उसे पहले से जानती थी। अभी मामले में पूछताछ की जा रही है।

श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को घर से चली गई थी।

सार्थक के साथ अफेयर, करण से की शादी एमआईजी टीआई सीबी सिंह ने बताया कि श्रद्धा का सार्थक गेहलोत नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। 23 अगस्त को उसने श्रद्धा को रेलवे स्टेशन पर बुलाया था। वह घर से स्टेशन पहुंच गई, लेकिन सार्थक नहीं आया। जिसके बाद श्रद्धा गुस्से में वहां खड़ी ट्रेन में बैठकर चली गई। ये ट्रेन रतलाम जा रही थी। युवती ने रतलाम में ट्रेन से कूदने की कोशिश की तो किसी ने पीछे से हाथ पकड़ लिया। पलटकर देखा तो श्रद्धा का पूर्व परिचित करण योगी था, जो गुजराती कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन रहा है।

श्रद्धा ने कहा तो मैं शादी को तैयार हो गया करण ने पुलिस को बताया- श्रद्धा ट्रेन से कूदने की कोशिश कर रही थी। मैंने पूछा क्या कर रही हो, तो उसने कहा मर रही हूं। मैंने कहा ऐसा नहीं करने दूंगा। तब श्रद्धा ने कहा कि ऐसा है तो मेरे साथ शादी करो। मैं तैयार हो गया।

हम दोनों खरगोन गए। वहां से महेश्वर पहुंचे और मंदिर में शादी की। फिर मैं अपने घर पालिया गया। घरवालों ने आने से रोक दिया, तो वहां से मंदसौर चले गए। वहां से श्रद्धा ने पिता को फोन किया। ऑफिशियल रजिस्टर्ड मैरिज के लिए दस्तावेज मांगे। जिसके बाद श्रद्धा के पिता कार से उसे इंदौर लेकर आए।

श्रद्धा के पिता ने मामले में कई एंगल होने की बात पुलिस से कही है।

पिता बोले- मैं लड़के को नहीं जानता श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने कहा कि मैंने अपनी बच्ची को कैसे पाला है, जीरो से लेकर अभी तक कैसे उठा हूं यह भी जानता हूं। मेरी बच्ची के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसे निकालने में समय लगेगा। बच्ची बिल्कुल इस शादी के लिए तैयार नहीं है। बच्ची को कम से कम एक हफ्ते के लिए पिता या अपने पास उसे 24 घंटे रखें। मैं लड़के को नहीं जानता हूं।

अनिल का कहना है कि करण से बात हुई थी, उसने कहा कि बेटी जा रही थी। ये सुसाइड करने वाली थी। करण ने उसे समझाया। कहा कि तुम अपने पापा से बात कर लो। ऐसा करण ने मुझे बताया है।

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा अपने घर के पास से जाती हुई दिखी थी।

मोबाइल घर पर छोड़कर गई थी श्रद्धा ने घर से निकलते समय अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया था। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा पहले अपने घर के पास से जाती हुई दिखी थी। इसके बाद वह गली से निकलकर लोटस शोरूम के सामने से होते हुए एमआर-4 की ओर जाती नजर आई थी। इन फुटेज के आधार पर पुलिस को आशंका थी कि वह उज्जैन की ओर जा सकती है।

श्रद्धा के परिवार ने वही टोटका किया था, जो सोनम रघुवंशी के परिवार ने किया था।

सार्थक नाम के युवक पर शक जताया था परिजन ने शक जाहिर किया था कि श्रद्धा एक इंजीनियर युवक सार्थक के संपर्क में थी और शायद वह उसे अपने साथ ले गया हो। इस आधार पर पुलिस ने सार्थक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। पूछताछ में सार्थक ने बताया था कि पिछले 15 दिन से दोनों की कोई बातचीत नहीं हुई थी, क्योंकि परिवार की नाराजगी के चलते श्रद्धा डर गई थी।

परिजन ने दरवाजे पर टांगी थी उल्टी तस्वीर गुजराती कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में परिजन ने घर के बाहर उसकी उल्टी तस्वीर टांग दी थी। यह भी घोषणा की थी कि जो व्यक्ति उसे ढूंढकर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

श्रद्धा के परिवार का मानना है कि घर के बाहर तस्वीर उल्टी टांगने से गुम हुआ व्यक्ति लौट आता है। इसी विश्वास के चलते परिजन ने यह कदम उठाया था। यह वही टोटका है, जिसे कुछ समय पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी के पिता ने भी अपनाया था।

ये खबर भी पढ़ें…

यूपी में मिली ट्रेन से लापता अर्चना भोपाल पहुंची

भोपाल जीआरपी ने सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी (29) को 12 दिन बाद नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया है। उसे बुधवार सुबह फ्लाइट से भोपाल लाया गया। अर्चना 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच से इंदौर से कटनी के बीच लापता हो गई थी। अर्चना ने बताया कि वह आगे पढ़ना चाहती थी, जबकि परिवार वाले उसकी मर्जी के खिलाफ एक पटवारी से शादी करने का दबाव बना रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

पुलिस ने तांत्रिक दोस्तों को उठाया तो लौट आया युवक

ग्वालियर के माधौगंज थाना चौराहे से 20 अगस्त को लापता हुआ विक्की उर्फ विकास शिवहरे 28 अगस्त की शाम को घर लौट आया। पुलिस को पता चला था कि विकास तांत्रिक दोस्तों के संपर्क में था और धन खोजने के प्रयास में लगा था। पुलिस ने गुरुवार को जैसे ही तांत्रिक दोस्तों को हिरासत में लिया, विकास सामने आ गया। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button