राज्य

Shekhawat said there are big fishes left in SI recruitment | SI-भर्ती रद्द होने पर गजेंद्र सिंह…

केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने जोधपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान अलग अलग कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे। एसआई भर्ती 2021 पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोर्ट ने इस भर्ती परीक्षा को रद्द किया है, लेकिन अभी अंतिम फैसला आना बाकी है।

.

शेखावत ने कहा कि इस भर्ती घोटाले की जांच अभी एसओजी कर रही है। हमें कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए जांच पूरी होने तक का इंतजार करना चाहिए। भाजपा का संकल्प था कि युवाओं के भविष्य के साथ में खिलवाड़ करने वाले हर व्यक्ति को उसके किए की सजा मिले। कोर्ट ने इस भर्ती परीक्षा को रद्द करते हुए टिप्पणी में कहा कि पूरी भर्ती परीक्षा में RPSC के मेंबर भी शामिल है।

शेखावत ने कहा-

उनका मानना है कि यह छोटी मछलियां है। अभी बड़ी मछलियों के नाम सामने आना बाकी है। जांच पूरी होने दीजिए इसके बाद कई सफेदपोश लोग भी जेल की सलाखों के पीछे देखने को मिलेंगे।

शेखावत ने बोयल के शहीद जवान रमेश पोपावत की पार्थिव देह पर पुष्प भी अर्पित किए।

शेखावत ने एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने के मामले में नेताओं द्वारा क्रेडिट लेने की कोशिशों पर कहा कि सरकार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कोर्ट ने फैसला किया है, जिसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनको हर चीज में राजनीतिक लाभ लेने की भूख रहती है, उनसे दूसरी अपेक्षा नहीं की जा सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संविधान की किताब जेब में रखते हुए वे संविधान का मखौल उड़ा रहे हैं। राहुल गांधी अब तक 100 से ज्यादा चुनाव अलग-अलग जगहों पर हार चुके हैं, इसलिए उनके मन में खीज है। उन्होंने कहा कि वे उनकी पार्टी के प्रति सहानुभूति रखते हैं और उन्हें आत्म अवलोकन की सलाह देते हैं। शेखावत ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर कहा कि भारत हर चुनौती को पार कर आगे बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button