राष्ट्रीय

Former IPL chairman Lalit Modi released Harbhajan Slap to sreesanth video | Former IPL chairman…

श्रीसंत को थप्पड़ मारते हरभजन सिंह का वीडियो। इसे पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में जारी किया।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 17 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर क्रिकेट लीग का दर्जा हासिल कर लिया है। मगर, इसके पहले सीजन 2008 में एक बड़ा विवाद हुआ था। उस समय मुंबई इंडियंस के गेंदबाज हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को मैद

.

यह घटना काफी समय तक चर्चा में रही। अब इस घटना का असली वीडियो सामने आया है। IPL के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने पहली बार यह फुटेज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में दिखाया है। ललित मोदी ने कहा कि यह वीडियो पहले कभी सार्वजनिक नहीं हुआ था।

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर ‘स्लैपगेट’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यह उस समय की सबसे बड़ी विवादित घटना थी, जिसने खिलाड़ियों की छवि पर गहरा असर डाला था।

उधर, हरभजन भी इसे लेकर कई बार सार्वजनिक मंत्रों पर माफी मांग चुके है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह जिंदगी का सबसे बुरा किस्सा, जिसे हटाना चाहता हूं।

माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक ललित मोदी ने बताया कि कैसे हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था।

ललित मोदी ने इंटरव्यू में क्या-क्या कहा….

  • 17 साल तक छुपाए रखा वीडियो : माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक ललित मोदी ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए विवाद के विवादास्पद वीडियो क्लिप को 17 वर्षों तक छुपाए रखा। मोदी ने क्लार्क से कहा, “मैं तुम्हें बताता हूं कि क्या हुआ था। मैं तुम्हें वीडियो दूंगा। मैंने उसे संभाल कर रखा है।
  • हरभजन ने बैकहैंड से मारा था थप्पड़ : पूर्व ललित मोदी ने इंटरव्यू में कहा- मैच खत्म हो चुका था, कैमरे बंद कर दिए गए थे। लेकिन मेरे एक सिक्योरिटी कैमरे ने घटना को कैद कर लिया था। उसमें साफ दिख रहा है कि भज्जी (हरभजन) ने श्रीसंत को बैक-हैंडर यानी थप्पड़ मारा।
  • जब यह हुआ, मैं वहां था: मोदी ने आगे कहा- भज्जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। यह मैदान पर हुआ था और मैं वहां था। जैसे ही टीमों ने खेलना बंद किया। खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे और हाई-फाइव कर रहे थे। जब बात श्रीसंत और भज्जी की आई तो हरभजन ने उनसे कहा, ‘इधर आओ’ और उन्हें एक उल्टा थप्पड़ जड़ा।
  • हरभजन को आजीवन प्रतिबंध से बचाया : ललित मोदी ने यह भी बताया कि उन्होंने हरभजन को आजीवन प्रतिबंध से बचाया। अधिकारियों का एक वर्ग यह भी चाहता था कि अनुभवी ऑफ स्पिनर को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए। मोदी ने कहा, “मैंने उन दोनों को बैठाया और मीटिंग में ही भज्जी को सजा देनी पड़ी और मैंने उसे आठ मैचों के लिए सजा दी। उसे आठ मैचों का निलंबन मिला और कुछ लोग तो आजीवन निलंबन की मांग कर रहे थे।”

ललित मोदी की ओर से शेयर किए गए वीडियो की 2 PHOTOS…

थप्पड़ पड़ने के बाद रोते हुए श्रीसंत।

श्रीसंत की ओर लड़ाई के लिए बढ़ते हुए भज्जी।

हरभजन-श्रीसंत में क्यूं हुआ था ये विवाद…

हार के बाद श्रीसंत पर भड़के हरभजन : 25 अप्रैल, 2008 को मोहाली में पंजाब के हाथों मुंबई इंडियंस की 66 रनों से हार के बाद हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड हुआ था। मैच के बाद दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं। बाद में पता चला कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन उस करारी हार के बाद श्रीसंत के हंसने और टिप्पणी करने से भड़क गए थे। श्रीसंत ने कहा था, “हार्ड लक।”

इरफान पठान और महेला जयवर्धने ने किया था बीच-बचाव : ललित मोदी ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें श्रीसंत को भी हरभजन की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। हरभजन भी उनकी ओर बढ़ते है। हाथापाई की नौबत आ जाती है, लेकिन श्रीसंत के साथी इरफान पठान और महेला जयवर्धने ने बीच-बचाव करके उन्हें एक तरफ खींच लिया। इसके बाद पठान, हरभजन को पीछे ले जाते देखे जा सकते हैं। हरभजन सिंह पर लगा था 8 मैचों का प्रतिबंध : मैदान पर सबके सामने श्रीसंत के रोने की तस्वीरें और वीडियो ने क्रिकेट जगत में खूब सुर्खियां बटोरीं थी। हरभजन सिंह को तत्काल प्रभाव से पूरे IPL से बैन कर दिया गया था और उन पर मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया था। श्रीसंत ने तब दावा किया था कि हरभजन उनके साथ बहुत गुस्से में पेश आए और उन्होंने बिना किसी वजह के थप्पड़ जड़ा। इस घटना को लेकर मीडिया और फैंस के बीच खूब बहस हुई।

दोनों खिलाड़ी कर चुके एक दूसरे को माफ: हालांकि समय के साथ दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को माफ कर दिया और आगे बढ़ें। लेकिन, अब जब ललित मोदी का जारी किया फुटेज सामने आया है, तो यह विवाद फिर ताजा हो गया है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना IPL के इतिहास का काला अध्याय रही है।

कई बार सार्वजनिक मंच से हरभजन सिंह इस घटना पर अफसोस जता चुके हैं।

हरभजन ने इस घटना पर हमेशा जताया अफसोस…

यह जिंदगी का सबसे बुरा पल, हटाना चाहता हूं : हाल ही में हरभजन सिंह ने इस घटना को लेकर अपने मन की बात साझा की थी। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी जिंदगी का एक ऐसा पल जिसे मैं बदलना चाहता हूं, वो है श्रीसंत को थप्पड़ मारने का किस्सा। अगर मुझे मौका मिले तो मैं इसे अपनी लाइफ से हटा दूं। जो हुआ गलत हुआ और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैंने उसके लिए सैकड़ों बार माफी मांगी। आज भी जब मौका मिलता है तो माफी मांगता हूं। यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी।

श्रीसंत की बेटी बात नहीं करती : हरभजन ने आगे कहा कि इस घटना का बोझ वह आज भी उठाते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार जब वह श्रीसंत की बेटी से मिले तो वह उनसे बात करने से कतराने लगी और बोली- मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, क्योंकि आपने मेरे पापा को मारा था। उसकी यह बात सुनकर मेरा दिल टूट गया। मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं सोचने लगा कि मैंने उसके मन में कैसी छवि छोड़ी है? वो मुझे ऐसे इंसान के रूप में देख रही है जिसने उसके पिता को मारा। यह सोचकर मुझे बहुत बुरा लगा और मैं आज भी उसके लिए माफी मांगता हूं।

हरभजन सिंह और श्रीसंत का इंटरनेशनल करियर, स्लाइड में जानिए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button