6 गेंद में चाहिए थे 10 रन, फिर दो मिनट में पलटा पूरा मैच; 6 बार की एशिया कप चैंपियन हारते-हारते…

एशिया कप से पहले बहुत बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया. श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 7 रनों से हरा दिया है. इस पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में जिम्बाब्वे अंत में आकर दबाव में ढह गई और 7 रन से मैच हार गई. सिकंदर रजा जैसे सेट बल्लेबाज के क्रीज पर होते हुए भी जिम्बाब्वे यह मैच नहीं जीत पाया. दरअसल आखिरी ओवर में आई हैट्रिक से पूरा मैच ही पलट गया.
आखिरी ओवर में चाहिए थे 10 रन
299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवरों में जिम्बाब्वे ने 5 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए थे. जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए थे. 10 रन मामूली सा टारगेट नजर आ रहा था, क्योंकि सिकंदर रजा 92 रन बनाकर खेल रहे थे और दूसरे छोर पर टोनी मुनयोंगा भी 42 रन बनाकर सेट हो चुके थे. 2 सेट बल्लेबाजों के लिए 10 रन कोई बड़ी बात नहीं थे.
अंतिम ओवर में हुआ कमाल
अंतिम ओवर में दिलशान मदुशंका गेंदबाजी करने आए. उन्होंने पहली ही गेंद पर सिकंदर रजा को 92 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. नए बल्लेबाज ब्रैड एवंस क्रीज पर आए, लेकिन मदुशंका ने उन्हें 0 के स्कोर पर कैच आउट करवाया. मदुशंका के पास हैट्रिक का चांस था. सामने नगारवा थे, और मदुशंका द्वारा गुड लेंथ पर फेंकी गई गेंद कब स्टंप्स को चीरती हुई चली गई, नगारवा को पता ही नहीं चला.
कहां 6 गेंदों में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, टारगेट देखते ही देखते 3 गेंद में 10 रन हो चुका था. मदुशंका की हैट्रिक ने महज 2-3 मिनट में मैच का रुख पूरी तरह श्रीलंका की ओर पलट दिया. 6 बार की एशिया कप चैंपियन रह चुकी श्रीलंका का हार से बाल-बाल बचना उसके लिए यह खतरे की घंटी है.
यह भी पढ़ें:
वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट छोड़कर अपनाया दूसरा खेल? PKL12 में बिखेरा जलवा; वीडियो वायरल