Anger of the villagers of Badu against the electricity department | डीडवाना-कुचामन में घरों के…

डीडवाना-कुचामन जिले के बड़ू के बालाजी मार्केट के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने बड़ू बिजली स्टेशन पर अधिकारियों को ज्ञापन देकर अनियमितताओं को दुरुस्त करने की मांग की है। सरपंच सुरेश माली
.
बड़ू सरपंच सुरेश माली ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए कई बार मौखिक व लिखित शिकायत के जरिए विभाग को इस परेशानी के बारे में बताया जा चुका है। बड़ू में 11 केवी और हाईटेंशन लाइनों के लगभग 7 से 10 ट्रांसफार्मर कई सालों से लगे हुए हैं। इन ट्रांसफार्म के पास में पेड़ खड़े हैं। घरों के ऊपर से हाइटेंशन लाईनें निकलती हैं जिनके झूलते तारों को नहीं कसने की वजह से आए दिन फॉल्ट होता रहता है। इस कारण पेड़ पर बैठे पक्षी भी मर जाते हैं।
सरपंच सुरेश माली के नेतृत्व में आज बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर बताया गया कि घरों में हाईवोल्टेज करंट आता रहता है, जिसे हमारे जानमाल का भी नुकसान होता रहता है। पिछले साल बारिश के दिनों घरों में भी इलेक्ट्रिक उपकरणों का भी काफी नुकसान हुआ था और उसी समय तेजाराम डारा की पत्नी लाड कंवर की बाथरूम में करंट आने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।