खेल

W,W,W,W…, भारतीय गेंदबाज ने डेब्यू में हैट्रिक लेकर बनाया अविश्वसनीय रिकॉर्ड, रच डाला इतिहास

दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला क्वॉर्टर-फाइनल गुरुवार से नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है. इस दौरान शुक्रवार को नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज ऑकिब नबी ने अपने दलीप ट्रॉफी डेब्यू पर इतिहास रच दिया है. नबी ने चार गेंदों में चार विकेट लेकर डबल हैट्रिक ले लिया. नबी को पहले 8 ओवरों में कोई विकेट नहीं मिला था. इसके बाद सिर्फ 13 गेंदों में उन्होंने 5 विकेट झटक लिए.

ऑकिब नबी ने रचा इतिहास

ऑकिब को शुरुआती 8 ओवर की गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं मिला. लेकिन ऑकिब ने इसके बाद सिर्फ 13 गेंदों में 5 विकेट झटक कर पूरा मैच ही पलट दिया. सबसे पहले उन्होंने नॉर्थ जोन के स्टार बल्लेबाज विराट सिंह को बोल्ड किया. इसके बाद मनीषी को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर लगातार तीसरी गेंद पर मुख्तार हुसैन को क्लीन बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की. स्कोर 222/5 से सीधे 222/8 हो गया.

लेकिन ऑकिब यहीं नहीं रुके. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने सुरज सिंधु जायसवाल को आउट कर डबल हैट्रिक पूरी की. इस तरह वे दलीप ट्रॉफी इतिहास में डबल हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.

ईस्ट जोन के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 8 रन पर ही गिर गए. नबी ने आखिरी 5 विकेट अकेले लिए और नॉर्थ जोन को 175 रनों की बढ़त दिला दी. बल्लेबाजी में भी उन्होंने 33 गेंदों पर 44 रन ठोककर टीम की मदद की थी.

नॉर्थ जोन को मिली 175 रनों की बढ़त

नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी के 63 और कन्हैया वाधवान के 76 रनों की बदौलत पहली पारी में 405 रन बनाए थे. ऑकिब ने भी 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके बाद गेंद से भी उन्होंने डबल हैट्रिक के साथ, 28 रन देकर 5 विकेट झटके. जिसकी वजह से ईस्ट जोन सिर्फ 230 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह नॉर्थ जोन को पहली पारी में 175 रनों की बढ़त मिली है. नॉर्थ जोन शनिवार को अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेगी.

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को कितने रुपये देते हैं? बेटी आयरा के लिए भी देनी होती है इतनी एलिमनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button