राज्य

Blood donation awareness campaign on Maharishi Dadhichi Jayanti, Chief Minister Bhajan Lal…

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में रक्तदान, नेत्रदान और देहदान जागरूकता स्टिकर का विमोचन किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में रक्तदान, नेत्रदान और देहदान जागरूकता स्टिकर का विमोचन किया। यह स्टिकर राजस्थान प्रांतीय दाधीच (दाहिमा) ब्राह्मण सभा की ओर से जारी किए गए हैं।

.

सभा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित राघव शर्मा ने बताया कि दधीचि जयंती तक 51,000 स्टिकरों का वितरण किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य समाज में रक्तदान, नेत्रदान और देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

31 अगस्त 2025 को देश भर में दानवीर महर्षि दधीचि जयंती मनाई जाएगी। जयपुर में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इसमें वृक्षारोपण, पूजन-पाठ, महा आरती और समाज बंधुओं का सम्मान समारोह शामिल हैं।

जयंती का मुख्य समारोह जयपुर के सी-स्कीम स्थित दानवीर महर्षि दधीचि सर्कल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में दधीचि ऋषि की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की जाएगी। विमोचन कार्यक्रम में सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सूटवाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र भाभड़ा, महामंत्री गिरधर दधीच, समन्वयक दीनदयाल शर्मा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button