राज्य

One arrested for sending obscene messages on Instagram | इंस्टाग्राम से नाबालिग को अश्लील मैसेज…

राजसमंद में इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने और धमकाने वाले युवक को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

.

प्रकरण में महिला प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग पुत्री को इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील मैसेज भेजे और धमकियां दी। रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक और पुलिस उप अधीक्षक किशोर सिंह भाटी के निर्देशन में साइबर पुलिस थाना राजसमंद की टीम गठित की गई।

टीम में साइबर थाना इंचार्ज सरोज बैरवा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल रतनलाल, डालुराम, अभिमन्यु सिंह और महिला कॉन्स्टेबल सीमा ने तकनीकी जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी का संचालन कमलकांत उर्फ बबलू उर्फ राजकुमार पिता ताराप्रकाश सालवी (19) निवासी ग्राम दिवेर कर रहा था।

पुलिस टीम ने आरोपी को भीलवाड़ा कस्बे की व्यास कॉलोनी से डिटेन कर गिरफ्तार किया। जहां पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह राजसमंद भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button