राज्य

Lalkuan-Rajkot special train will run during the festive season | त्योहारी सीजन में चलेगी…

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लालकुआं-राजकोट-लालकुआं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन 6 ट्रिप के लिए संचालित होगी और भीलड़ी-जालोर के रा

.

डीआरएम त्रिपाठी के अनुसार जोधपुर स्टेशन पर ट्रेन नंबर 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल प्रत्येक सोमवार सुबह 5:40 बजे पहुंचकर 5:50 बजे रवाना होगी। जबकि, वापसी में ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल हर मंगलवार सुबह 9:40 बजे जोधपुर पहुंचकर 9:50 बजे चलेगी।

दो टाइम पीरियड में होगी संचालित

ट्रेन संख्या 05045 (लालकुआं से राजकोट) दो अवधि में संचालित होगी। पहली अवधि में 7 से 14 सितंबर तक और दूसरी अवधि में 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को लालकुआं से चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05046 (राजकोट से लालकुआं) 8 से 15 सितंबर तक और 13 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हर सोमवार को राजकोट से चलेगी।

इनमें ट्रेन नंबर 05045 लालकुआं से संचालन अवधि में प्रत्येक रविवार दोपहर 1:10 बजे चलकर सोमवार शाम 6:20 बजे राजकोट पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 05046 राजकोट से प्रत्येक सोमवार रात 10:30 बजे चलकर बुधवार सुबह 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

10 स्लीपर, 4 थर्ड एसी व 1-1 सेकंड व फर्स्ट एसी कोच

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे। इनमें 10 स्लीपर कोच, 4 थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी, 1 फर्स्ट एसी, 2 जनरल और 2 गार्ड एसएलआर कोच शामिल हैं। यह व्यवस्था यात्रियों की विभिन्न श्रेणी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की गई है।

तीन राज्यों के रूट में इन स्टेशनों पर रुकेगी

स्पेशल ट्रेन अपने आवागमन में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इनमें उत्तर प्रदेश में खिच्च, बहेरी, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शुक्र क्षेत्र, कासगंज, हाथरस सिटी से होकर मथुरा कैंट और मथुरा जंक्शन पहुंचेगी।

राजस्थान में भरतपुर जंक्शन, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मेड़ता रोड, गोटन होते हुए जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से आगे लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धानेरा, भीलड़ी होते हुए गुजरात के पाटन, महेसाणा जंक्शन, वीरमगाम, सुरेंद्र नगर और वांकानेर स्टेशनों पर ठहरकर राजकोट पहुंचेगी।

त्योहारी सीजन की तैयारी

रेलवे द्वारा यह स्पेशल ट्रेन त्योहारी सीजन में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए संचालित की जा रही है। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के बीच यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाती है। यह ट्रेन इस मार्ग पर यात्रियों की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में सहायक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button