खेल

मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को कितने रुपये देते हैं? बेटी आयरा के लिए भी देनी होती है इतनी…

Mohammed Shami Alimony To Hasin Jahan And Aaira: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शादी हसीन जहां के साथ साल 2014 में हुई थी. शमी और हसीन जहां की शादी के एक साल बाद दोनों के एक बेटी हुई, जिसका नाम आयरा रखा. लेकिन मोहम्मद शमी की ये शादी केवल चार साल ही चल पाई और 2018 में हसीन जहां के साथ तलाक का मामला कोर्ट पहुंच गया. सात साल से चल रहे इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने 1 जुलाई, 2025 को फैसला सुनाया, जिसमें मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी और बेटी के लिए हर साल देने वाली एलिमनी की रकम तय हुई.

मोहम्मद शमी देते हैं कितनी एलिमनी?

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा कि शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को हर महीने घर खर्च के लिए 1.5 लाख रुपये देने होंगे. इसी के साथ ही बेटी आयरा के लिए शमी को हर महीने के 2.5 लाख रुपये देने होंगे. मोहम्मद शमी की बेटी हसीन जहां के साथ रहती है, इस तरह शमी को हसीन जहां को एलिमनी के हर महीने चार लाख रुपये देने होते हैं.

कोलकाता हाईकोर्ट ने मोहम्मद शमी को लेकर ये भी फैसला सुनाया था कि शमी को केवल अब से नहीं, बल्कि जब से ये मामला कोर्ट में है, तब से अब तक के भी एलिमनी के सारे रुपये देने होंगे. इसका मतलब ये है कि इस भारतीय क्रिकेटर को पिछले सात साल का भी गुजारा भत्ता हसीन जहां और आयरा को देना होगा. इस तरह मोहम्मद शमी को 2018 से अब तक के 3 करोड़ 36 लाख रुपये भी देने होंगे.

मोहम्मद शमी ने बेटी के साथ शेयर की फोटो

मोहम्मद शमी ने पिछले महीने 17 जुलाई को अपनी बेटी आयरा का जन्मदिन मनाया और उसके बचपन से लेकर अब तक की कई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इन फोटोज में शमी का उनकी बेटी के लिए प्यार नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें

Most Runs In Asia Cup: एशिया कप में खलेगी कोहली-रोहित की कमी, ये हैं Top-5 रन स्कोरर, लिस्ट में पाकिस्तान के रिजवान भी शामिल



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button