अपने पिता अनुज को नहीं ‘बिग बॉस 19’ में इस शख्स को सपोर्ट कर रही है राही, नाम जान लगेगा झटका

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का 24 अगस्त को प्रीमियर हुआ था. शो को शुरू हुए अभी महज पांच दिन हुए हैं, लेकिन अभी से ही दर्शकों ने कहना शुरू कर दिया है कि गौरव खन्ना विनर बनेंगे. बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट गौरव खन्ना से कहीं ना कहीं डरे हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनको सपोर्ट करते दिख रहे हैं. लेकिन, अनुपमा के कलाकार उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. इस लिस्ट में गौरव खन्ना की ऑन स्क्रीन बेटी का भी नाम शामिल है. अपने पिता को सपोर्ट करने की जगह राही किसी और को विनर बनाने में लगी हुई है.
ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि अद्रिजा रॉय ने खुद ही ऐसा बयान दिया है. अद्रिजा ने गौरव की जगह किसी और को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बता दिया है. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बशीर अली हैं. बता दें बशीर के संग अद्रिजा पहले काम कर चुकी हैं.
टीवी मसाला से बात करते हुए अद्रिजा ने कहा कि बिग बॉस 19 में मैं किसी सपोर्ट कर रही हूं ये मेरे लिए बहुत ही मुश्किल सवाल है. अनुपमा में गौरव खन्ना मेरे पिता की भूमिका में नजर आ चुके है. हालांकि, मैंने उनके साथ ज्यादा काम नहीं किया है, लेकिन मिल चुकी हूं.
मेरी बॉन्डिंग गौरव खन्ना से अच्छी है. हालांकि, मैं बसीर को बिग बॉस के घर में सपोर्ट करूंगी. वो मेरा अच्छा दोस्त है. मैं चाहती हूं कि बसीर विनर बनें. अद्रिजा के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. लोग ये कह रहे हैं अनुज की बेटी होकर उसी को सपोर्ट नहीं कर रही है.
शो में देखने को मिलता है कि राही को पल-पल उनके पिता की याद आती है. वो अपने पिता के लिए अनुपमा से भी लड़ जाती हैं. लेकिन, रियल लाइफ में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा के नक्शेकदम पर चल राही करेगी अपनी जिंदगी बर्बाद, माही बनेगी परिवार के लिए मुसीबत