राज्य
Astrologer’s postmortem was not done even after 24 hours | चौबीस घंटे बाद भी नहीं हुआ ज्योतिषी…

कपिल सरोवर में कूदकर जान देने वाले ज्योतिषी महावीर जैन की बहन ने शुक्रवार देर शाम श्रीकोलायत थाने में चार जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें महावीर की पत्नी, सास, साले और ताऊ ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज
.
प्रियंका का आरोप है कि नम्रता ने अपने पति को छोड़कर पिछले दिनों दुबई घूमने गई थी। दुबई से आने के बाद महावीर के घर जाने के बजाय सीधे अपने ताऊ के घर गई। तब पवनपुरी वाला मकान बेचकर डेढ़ करोड़ रुपए देने पर ही घर आने की धमकी दी थी।
एफआईआर में आरोप लगाया है कि महावीर को उसके बच्चों से भी मिलने नहीं दिया जाता था। जुलाई महीने में ही वो अपने पीहर चली गई। इसके बाद महावीर अपने बच्चों से नहीं मिल पाया। मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के कारण भाई काफी टूट गया था।