खेल

एशिया कप इतिहास के 10 अटूट रिकॉर्ड, अमर हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के ये कीर्तिमान

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. यह एशिया कप का 17वां संस्करण होगा. इससे पहले 16 संस्करण में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिनका टूटना अब लगभग मुश्किल है. इसमें भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी रिकॉर्ड्स हैं. इस बार रोहित और विराट एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. क्योंकि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. दोनों ने टी20 से संन्यास ले लिया है.

एशिया कप के 10 रिकॉर्ड जिनका टूटना है मुश्किल

  • पाकिस्तान ने एक पारी में दिए सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन

पाकिस्तान के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड है. पाकिस्तान ने एशिया कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्राज दिए हैं. पाकिस्तान ने साल 2000 और 2004 में एक ही पारी में 98 एक्स्ट्राज दे दिए थे.

  • एशिया कप की सबसे बड़ी जीत

भारत के पास एशिया कप के इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है. भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 256 रनों के बड़े अंतर से हराकर ये रिकॉर्ड बनाया था.

  • रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड

रोहित ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. रोहित ने एशिया कप में 40 छक्के जड़े हैं. वहीं दूसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी हैं. उन्होंने 26 छक्के लगाए हैं.

  • एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच

रोहित शर्मा ने एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे और टी20 मिलाकर 37 मैच खेले हैं. दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में एक्टिव प्लेयर में सिर्फ जडेजा हैं. लेकिन जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.

  • लसिथ मलिंगा के नाम सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है. मलिंगा ने ये कारनामा तीन बार किया है. वो टूर्नामेंट में दो 5 विकेट हॉल लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

  • मुथैया मुरलीधरन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 30 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर 29 विकेट के साथ अजंता मेंडिस और रवींद्र जडेजा हैं. लेकिन मेंडिस पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वहीं जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया है.

  • सनथ जयसूर्या के नाम एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन

श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम एशिया कप के इतिहास में एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. जयसूर्या ने साल 2008 में 5 मैचों में 378 रन जड़े थे.

  • जयसूर्या के नाम सबसे ज्यादा शतक

जयसूर्या ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. लेकिन कोहली इस साल टी20 संन्यास लेने की वजह से एशिया कप में नहीं खेलेंगे.

  • विराट कोहली ने खेली है एशिया कप की सबसे बड़ी पारी

एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है. कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन जड़ दिए थे.

  • अजंता मेंडिस के नाम सबसे बेहतरीन स्पेल

एशिया कप में सबसे बेहतरीन स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम है. मेंडिस ने साल 2008 में भारत के खिलाफ सिर्फ 13 रन देकर 6 विकेट झटक लिए थे.

यह भी पढ़ें- IPL से अचानक रिटायरमेंट पर बोले रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी को लेकर कही बहुत बड़ी बात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button