दो वर्ल्ड कप खेल चुका क्रिकेटर बना डकैत, अदालत ने सुनाई बहुत बड़ी सजा; जानें पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित एक छोटा सा द्वीप, पापुआ न्यू गिनी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पापुआ न्यू गिनी के क्रिकेट खिलाड़ी किपलिंग दोरिगा को डकैती के मामले में दोषी पाया गया है. यह घटना सोमवार, 25 अगस्त को सेंट हेलियर्स इलाके में हुई. इन दिनों पापुआ न्यू गिनी में क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग (CWC Challenge League) खेली जा रही है, जिसके दूसरे राउंड के मैचों में दोरिगा को पापुआ न्यू गिनी टीम में जगह मिली थी.
बुधवार सुबह किपलिंग दोरिगा को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें दोषी करार दिया गया. मजिस्ट्रेट ने इस मामले को निजी अदालत के लिए बहुत गंभीर माना, इस कारण उन्होंने मामले को रॉयल कोर्ट को भेज दिया है. रॉयल कोर्ट में दोरिगा की पेशी 28 नवंबर को होनी है. किपलिंग की बेल की याचिका खारिज कर दी गई है, फिलहाल उन्हें पापुआ न्यू गिनी पुलिस की हिरासत में रहना होगा.
दो वर्ल्ड कप खेल चुके हैं किपलिंग दोरिगा
किपलिंग दोरिगा पापुआ न्यू गिनी के लिए 2021 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वो अपने देश की नेशनल टीम के लिए उन्होंने 97 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 39 वनडे मैचों में 730 रन बनाए हैं और 43 टी20 मैचों में उनके नाम 359 रन हैं. बतौर विकेटकीपर उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 49 कैच लपकने के साथ 11 स्टंप भी किए हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग की बात करें तो पापुआ न्यू गिनी को 28 अगस्त को जर्सी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें:
कौन लेगा ‘Dream11’ की जगह, एशिया कप में कैसी होगी टीम इंडिया की जर्सी? हुआ बहुत बड़ा खुलासा