राज्य

Holiday declared in 26 schools of Nagaur till 1 September | नागौर की 26 स्कूलों में 1 सितंबर तक…

नागौर में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्‌टी घोषित की है। इस बार जिला कलेक्टर ने वर्षा से अनुमानित प्रभाव वाले क्षेत्राें के स्कूलों में ही छुट्‌टी की घोषणा की है। इसके साथ ह

.

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि नागौर शहर व आसपास के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितंबर तक अवकाश रहेगा। इसके साथ ही जलभराव वाले क्षेत्राें के स्कूलों में ऐहतियातन अवकाश की घोषणा की गई है।

इन स्कूलों में रहेगा अवकाश:-

– राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, श्रीबालाजी

– राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सारणों की ढाणी, बाराणी

– राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तीन तलाई, रोहिणी

– राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कुल्प नाडा, गंठिलासर

– आस्था शिक्षण संस्थान, नागौर

– महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर सैकेंडरी स्कूल, नागौर

– श्रीरामदास शिक्षण संस्थान, नागौर

– पैराडाइज पब्लिक सैकेंडरी स्कूल, नागौर

– हजरत बहाद्दीन जकरिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नागौर

– सतगुरू विसुधानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय, राठौड़ी कुआं

– सुल्तान तारकिन सैकेंडरी स्कूल, नागौर

– बाल विद्या मंदिर खरीपुरा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नागौर

– मारूत नंदन शारदा बाल, हनुमान बाग, नागौर

– दून वैली स्कूल, हनुमान बाग, नागौर

– ड्रीम इंडिया स्कूल, नागौर

– सेंट जॉन पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय, नागौर

– हीरा बाई मॉडल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नागौर

– महारानी बालिका सैकेंडरी स्कूल, बासी मोहल्ला

– सांधय बाल निकेतन सैकेंडरी स्कूल, नागौर

– सोफिया बेसिक स्कूल, नया दरवाजा

– द सनसिटी उच्च प्राथमिक विद्यालय, नागौर

– सेंट पॉल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जेएनवी कॉलोनी, नागौर

– केशरीनंदन शिक्षण संस्थान, नागौर

– सेंट जोसेफ स्कूल, सलेऊ रोड, नागौर

– मारवाड़ पब्लिक स्कूल, तारकिन दरगाह

– महात्मा गांधी स्कूल, माही गेट नागौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button