श्रीसंत को तमाचा जड़ने से लेकर एंड्रयू साइमंड्स को गाली देने तक, ये रहे हरभजन सिंह के 5 सबसे बड़े…

Harbhajan Singh Controversies: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का स्लैपगेट विवाद फिर एक बार चर्चा में आ गया है. आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने साल 2008 में हरभजन और श्रीसंत के बीच छिड़े विवाद का वीडियो शेयर किया है, जिसमें भज्जी ने आईपीएल मैच के बाद श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. भज्जी अपने क्रिकेट करियर के दौरान केवल इसी विवाद में नहीं पड़े, बल्कि वे विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी मैदान पर भिड़ चुके हैं. आइए हरभजन सिंह के पांच सबसे बड़े विवादों के बारे में जानते हैं.
मंकीगेट विवाद में फंसे हरभजन
भारतीय टीम 2008 में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब एंड्रयू साइमंड्स ने भज्जी पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. साइमंड्स का कहना था कि हरभजन ने उन्हें मंकी (बंदर) कहा है. इस मामले में रेफरी ने भज्जी को दोषी करार दिया और उन पर तीन मैच का बैन लगा. वहीं हरभजन पर ये बैन लगने के बाद अनिल कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने बाकी मैच खेलने का विरोध किया और कहा कि अगर भज्जी से बैन वापस नहीं लिया गया तो ये दौरा रद्द करके टीम वापस भारत लौट जाएगी. टीम इंडिया के इस फैसले का साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी दिया.
हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच छिड़े इस विवाद का मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंच गया. इसमें भज्जी पर लगे तीन मैचों के बैन के खिलाफ अपील की गई. सिडनी कोर्ट ने हरभजन सिंह के पक्ष में फैसला आया और कोर्ट ने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे ये माना जा सके कि हरभजन सिंह ने कोई रंगभेदी टिप्पणी की है. इसी के साथ भज्जी के ऊपर से तीन मैचों का बैन भी हट गया. लेकिन इसकी जगह उन पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया.
रिकी पोंटिंग के साथ भी रहा विवाद
हरभजन सिंह 17 साल की उम्र में साल 1998 में पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए. भज्जी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लिया गया था. शारजाह में खेले जा रहे इस मैच में हरभजन सिंह ने रिकी पोंटिंग को स्टंप आउट कराया. पोंटिंग की विकेट निकालने के बाद हरभजन ने उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया. हरभजन का ये इशार देखकर पोटिंग उनकी तरफ बढ़े, लेकिन फिर बिना कुछ कहे ही लौट गए. हरभजन सिंह के ऐसा करने पर उन पर एक मैच का बैन लगा. इसके साथ ही आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया.
शोएब अख्तर से हुई लड़ाई
एशिया कप 2010 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच झड़प हुई थी. इस मैच के 47वें ओवर में भज्जी और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद भज्जी ने अख्तर की गेंद पर छक्का जड़ दिया. इस मैच को भारत ने 3 विकेट से जीता था और विनिंग शॉट भी हरभजन सिंह के बल्ले से आया था.
श्रीसंत को जड़ा था थप्पड़
आईपीएल 2008 में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. उस वक्त हरभजन मुंबई इंडियंस की तरफ से और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते थे. इस मैच में पंजाब ने मुंबई को हरा दिया था. श्रीसंत ने एक बार इस विवाद पर बताया था कि उन्होंने हरभजन से ये कहा था कि ‘पंजाब मुंबई को हराएगा, पंजाब मुंबई को हराएगा’. वहीं इस मैच के बाद हरभजन ने श्रीसंत को बैकहैंड स्लैप मारा और इसी का वीडियो अब 17 साल बाद लोगों के सामने आया है. हरभजन सिंह बता चुके हैं कि उन्होंने इस घटना को लेकर श्रीसंत से कई बार माफी मांगी है.
हरभजन ने शराब कंपनी के लिए किया विज्ञापन
हरभजन सिंह साल 2006 में एक शराब कंपनी के लिए विज्ञापन करके फंस गए थे. इस विज्ञापन में भज्जी ने पगड़ी भी नहीं पहनी थी, जिसका सिख समुदाय के लोगों ने भारी विरोध किया. इसके साथ ही शराब कंपनी के लिए विज्ञापन करने पर भी आपत्ति जताई. इस विज्ञापन के बाद हरभजन सिंह की इतनी आलोचना हुई कि उन्हें विज्ञापन को हटवाना पड़ा. इसके बाद इस भारतीय क्रिकेटर ने लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए उनसे माफी मांगी.
यह भी पढ़ें
लियोनेल मेसी का संन्यास! 4 सितंबर को हो सकता है आखिरी घरेलू मैच, इंटरनेशनल करियर पर लगेगा फुलस्टॉप?