साड़ी के साथ गले में क्या पहनें? आलिया और जाह्नवी से सीखें परफेक्ट नेक एक्सेसरीज

जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक से सभी के दिल में घंटियां बजा दी थीं. उनके इस लुक का हर कोई दीवाना बन चुका है. साड़ी से लेकर मेकअप और ज्वैलरी से लेकर हेयरस्टाइल तक एक्ट्रेस की हर एक चीज बिल्कुल टॉप नॉच है. अगर गौर करें उनके नेकपीस पर तो एक्ट्रेस ने कंट्रास्टिंग कलर का चोकर कैरी किया है. इस चोकर की बारीक कारीगरी इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है. आप भी एक्ट्रेस की तरह इस टाइप का चोकर कैरी कर अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं.
डीपनेक ब्लाउज के साथ आप लटकन वाले चोकर पहन सकती हैं. जाह्नवी कपूर की तरह आप अपने साड़ी के साथ कंट्रास्टिंग चोकर पेयर कर अपने लुक को एक स्टेप और अपग्रेड कर सकती हैं.
जाह्नवी कपूर ने अपने सिंपल वाइट साड़ी को बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है. इस साड़ी के साथ भी उन्होंने कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू कलर का चोकर पेयर किया है. अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए इस ब्लू चोकर के साथ उन्होंने अपना ओवरऑल लुक बहुत ही अट्रैक्टिव बनाया है. आप भी अपने सिंपल आउटफिट के साथ जाह्नवी कपूर का ये स्टाइलिंग टिप फॉलो कर लाइमलाइट अपने नाम कर सकती हैं.
डीप वी नेक ब्लाउज के साथ हसीना का ये पर्ल चोकर बहुत ही प्यारा लग रहा है. इसके साथ लाइट इयरिंग्स कैरी कर आप अपने ओवरऑल लुक को और भी अट्रैक्टिव दिखा सकती हैं.
आलिया भट्ट की तरह आप भी अपनी साड़ी के साथ चोकर पेयर कर अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. पर्ल चोकर को आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ ही कैरी कर सकती हैं. यहां आलिया ने येलो डिजाइनर साड़ी के साथ व्हाइट चोकर पेयर किया है और कानों में लाइट ईयररिंग्स पहने हैं. इस पूरे लुक में एक्ट्रेस वाकई काफी खूबसूरत लग रही हैं.
आलिया भट्ट का ये मीनाकारी चोकर उनके आउटफिट के साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है. आप भी अपने स्पेशल ओकेशन या फंक्शन में आलिया भट्ट का ये लुक रीक्रिएट कर तारीफें अपने नाम कर सकती हैं.
यहां भी आलिया भट्ट ने अपने ऑफ वाइट साड़ी के साथ पर्ल चोकर पहना है. इसके साथ ही उनका लुक काफी रॉयल लग रहा है. अब आप अपनी डिजाइनर साड़ियों के साथ ज्वेलरी की चिंता ना कर एक सिंपल पर्ल चोकर के साथ अपने लुक को एक्स्ट्राऑर्डिनरी बना सकती हैं.
Published at : 29 Aug 2025 06:21 PM (IST)
Tags :