‘अब अंबानी और अडानी के बिजनेस सेंटर्स पर हमला…’, पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने बताया आसिम मुनीर का…

पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन और मुस्लिम्स ऑफ अमेरिका के संस्थापक साजिद तरार के एक दावे से विवाद छिड़ गया है. साजिद तरार ने दावा किया है कि अगर अब भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद या सैन्य हमला होता है तो पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (LoC) के करीबी इलाकों में लो-इंटेंसिटी वाले हमले करने के बजाए भारत की टॉप बिजनेस सेंटर्स को निशाना बनाएगी.
पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने दिया तर्क
साजिद तरार ने पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा से बात करते हुए एक वीडियो में खुशी जताते हुए कहा कि अब पाकिस्तानी सेना भारत में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसी बड़ी हस्तियों को सीधे अपना निशाना बना सकती है. साजिद ने इस पर तर्क देते हुए कहा कि अगर भारत के खिलाफ इस तरह के कदम उठाए गए तो उसे सीमा पर होने वाले सीमित नुकसान के बजाए व्यापक पैमाने पर आर्थिक और मानवीय क्षति होगी.
साजिद तरार का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है. जिसके कारण राजनीतिक चिंता बढ़ गई है. वहीं, साजिद के इन तर्कों की आलोचना भी की जा रही है.
This guy facilitated Asim Munir visit to DC, now says Ambani Adani facilities will be attacked by Pakistan. Issuing threats while sitting in America. The hypocrite backed the Muslim immigration ban in Trump 1st admn. Pakistani mercenary in power corridors in DC pic.twitter.com/lpCViksb6D
— Smita Prakash (@smitaprakash) August 28, 2025
टैम्पा में आसिम मुनीर ने दी चेतावनी
अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य स्थित एक शहर टैम्पा में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर ने अपने अमेरिकी यात्रा के दौरान एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया था. डिनर में करीब 120 पाकिस्तानी मूल के नागरिक शामिल हुए, जहां पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर में आग में घी डालने का काम किया. मुनीर ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के इकोनॉमिक ऐसेट्स हमारे निशाने पर हैं.
मुनीर ने इस दौरान गुजरात के जामनगर जिले में स्थित मुकेश अंबानी के रिफाइनरी का भी जिक्र किया. उसने यह भी कहा कि अगर भारत के साथ विवाद बढ़ता है तो उसके कई भारतीय डैमों पर भी हमला हो सकता है. पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर के इस बयान के सामने आने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी बातचीत को तनावपूर्ण बना दिया है.
यह भी पढ़ेंः कीव में आवासीय बिल्डिंग पर रूस का हमला, जेलेंस्की बोले- ‘4 बच्चों समेत हुई 22 की मौत’