Dr Kirodi Lal Meena on RPSC RAS Hanuman Beniwal Controversy | किरोड़ी बोले- तीन पूर्व आरपीएससी…

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने एसआई भर्ती रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब फर्जीवाड़ा करके आरएएस बनने वालों को नौकरी से निकालने का मुद्दा उठाया है। डॉ किरोड़ी ने कहा मैं आपके बीच मांग कर रहा हूं, लक्षमण रेखा क्रॉस कर रहा हूं, मर्यादा भंग क
.
डॉ किरोड़ी ने कहा- मैं मुख्यमंत्री और सरकार के प्रमुख लोगों से कहना चाहूंगा कि अपील में मत जाओ। यह बात कोई बोल सकता है क्या? मैंने मंत्री बनते ही कहा था कि परीक्षा रद्द हो, खुले में नकली खाद बीज के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं, कोई कर सकता है क्या? डॉ किरोड़ी जयपुर के दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
बेनीवाल को मेरी बात अन्यथा नहीं लेनी चाहिए, उनके गंभीर आरोपों से मैं दुखी हो गया, यह दुख कई दिनों में मिटेगा डॉ. किरोड़ी ने कहा- हनुमान बेनीवाल हमारी पार्टी से गए हुए हैं, वो बार बार यह कह रहे थे कि मुझे छोड़कर चले गए तो यह बात मुझे परेशान कर रही थी। एक कहा उससे ढिडस्टर्ब हुआ कि आप बजरी में पैसा लेते हैं। आप खाद बीज पर छापे किसलिए कर रहे यह जानता हूं। मैं कुछ भी कर सकता हूं, लेकिन मैं भ्रष्टाचार नहीं कर सकता, कहीं प्रमाण मिल जाए तो मुझे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाए। मुझे परेशानी हुई तो कुछ बात कह दी, इसे उनको भी अन्यथा नहीं लेनी चाहिए, मैं तो कम से कम अन्यथा नहीं लूंगा। क्योंकि उन्होंने मुझे नजदीक से देखा है, मैंने उन्हें नजदीक से देखा है। लेकिन उन्होंने ऐसे गंभीर आरोप लगा दिए, जिससे मैं दुखी हो गया और यह दुख कई दिनों में मिटेगा।
बेनीवाल आंदोलन कर रहे थे तो लोग कह रहे थे डॉ किरोड़ी करवा रहे
डॉ किरोड़ी ने कहा- बेनीवाल आंदोलन कर रहे थे तो लोग तो कह रहे थे कि किरोड़ी करवा रहे हैं। कहने वाले तो कहते रहते हैं। गांधीजी तक को गोली से उड़ा दिया। मैं चरित्र से मजबूत हूं और वैल्यू बेस( मूल्य आधारित) राजनीति करता हूं। अनैतिक आचरण नहीं करता।
गहलोत से 200 करोड़ लिए तो प्रमाण दीजिए, गहलोत राज में तेरे जितना अपमान किसी नेता का नहीं हुआ
गहलोत से 200 करोड़ लेने के हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर डॉ किरोड़ी ने कहा कि 200 करोड़ गहलोत से लिए तो प्रमाण दो। मैं पांच साल तक गहलोत के खिलाफ लड़ा। वीरांगना के साथ बैठा तो मेरे कपडे फाड़ दिए। गहलोत राज में जैसा मेरा अपमान हुआ, ऐसा अपमान किसी नेता का नहीं हुआ। मैं पांच साल गहलोत से मिला नहीं। मानहानि केस क्या करना, रोज रोज बयान देते हैं, मेरे पास इतना पैसा नहीं है, जनता अपने आप फैसला कर देगी। बेनीवाल मेरी से छोटी उम्र के हैं, हम आपस में बैठकर सलाह करते थे। नकली खाद बीज फैक्ट्रीज पर कार्रवाई के बाद कुछ जाट मेरे पक्ष में बयान देने लग गए थे, जाट मेरा स्वागत कर रहे थे। अब स्वागत को बेनीवाल का भी मीणा समाज के कई बच्चे करते हैं।
किसी फैक्ट्री से एक पैसा लिया हो तो बता दें
मेरे खिलाफ कोई बयान दे, पुख्ता प्रमाण बताएं तो जवाब दूंगा। मैंने एक पैसा किसी खाद बीज फैक्ट्री से लिया होता सबूत दें, मैं जवाब दे दूंगा और साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा।
एसओजी को नए तथ्य दूंगा, कुछ मगरमच्छ और पकड़े जाएंगे।
डॉ किरोड़ी ने कहा- एसआई भर्ती पेपरलीक आंदोलन की शुरुआत मैंने की थी, ते मेरा इस मुद्दे से इमोशनल अटैचमेंट हो गया। मैं सब कमेटी में सदस्य नहीं था, क्या सब कमेटी ने और एसओजी ने लिखकर दिया इसकी जानकारी नहीं है। मेरी व्यक्त्गित राय यह है कि परीक्षा रद्द हो गई है तो नए सिरे से परीक्षा करवाएं। मैं नए तथ्य एसओजी को दूंगा जिससे कुछ मगरमच्छ और पकड़े जाएंगे।
एसओजी के तीन लोग दोषियों को बचा रहे थे, उन पर कार्रवाई नहीं हुई
किरोड़ी ने कहा- एसओजी के तीन लोग थे जो निर्दोषों को फंसा रहे थे, दोषियों को बचा रहे थे। उनमें से एक मोहनलाल पोसवाल को एसओजी से हटाकर बारां भेज दिया, मैं इसे पर्याप्त कार्रवाई नहीं मानता।