रोहित शर्मा के लिए परीक्षा की घड़ी, इस तारीख को करवाना होगा ब्रोंको टेस्ट? पास करना बहुत जरूरी

भारतीय क्रिकेटरों को अब फिटनेस साबित करने के लिए ब्रोंको टेस्ट करवाना होगा. अब खबर है कि भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा 13 सितंबर को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में आएंगे, जहां उन्हें फिटनेस की जांच करवानी होगी. आखिर ये ब्रोंको टेस्ट है क्या, जिसके कारण रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बताते चलें कि रोहित शर्मा इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा 13 सितंबर को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में मौजूद रहेंगे, जहां उनकी फिटनेस को परखा जाएगा. वो यहां 2-3 दिन तक रहेंगे और आने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभ्यास भी करेंगे. अब योयो टेस्ट की प्रक्रिया पुरानी हो गई है, BCCI ने खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए ब्रोंको टेस्ट लागू कर दिया है.
क्या है ब्रोंको टेस्ट?
ब्रोंको टेस्ट में खिलाड़ियों को शटल रनिंग करनी होती है, वो भी बिना ब्रेक के. खिलाड़ी पहले 20 मीटर, 40 मीटर और अंत में 60 मीटर की शटल रन करेगा, इनके बीच उसे कोई ब्रेक नहीं मिलेगा. एक सेट में तीन दौड़ होती हैं और प्लेयर्स को ऐसे ही पांच सेट करने होते हैं. साफ शब्दों में कहें तो उन्हें बिना रुके 1200 मीटर की रनिंग करनी होती है और पास होने के लिए उन्हें 6 मिनट के अंदर यह दौड़ पूरी करनी होती है. इस टेस्ट के माध्यम से खिलाड़ी का स्टैमिना, उसके शरीर की कंडीशनिंग और स्पीड को भी परखा जाता है.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने आखिरी प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट मैच जून में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. पिछले दिनों रोहित को अपने पुराने दोस्त अभिषेक नायर के साथ अभ्यास भी करते देखा गया था. यह भी खबर है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले इंडियाA के लिए खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: