राष्ट्रीय

Faridkot Missing Punjab Pilgrims 15 Feared Lost Himachal Pradesh Manimahesh News Update |…

तस्वीर उन युवकों की है, जो हिमाचल में लापता हो गए हैं।

पंजाब में फरीदकोट से हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश की यात्रा पर गए 15 युवक लापता हो गए है। ये सभी लोग पंजगराईं कलां गांव के रहने वाले हैं। लापता होने के बाद से उनके परिजन चिंतित हो गए हैं और उन्होंने जिला प्रशासन, पंजाब और हिमाचल सरकार समेत केंद्र सरकार स

.

जानकारी के अनुसार, पंजगराईं कलां गांव की मिर्जा पट्टी निवासी पवन कुमार, रोहित कुमार, प्रदीप सिंह, बाबा लखबीर सिंह, लभ्भा सिंह, तरसेम सिंह, ढोली सिंह, गोरा सिंह, सतपाल सिंह, माई लाल, बेअंत सिंह, सुरजीत सिंह,सतनाम सिंह, शमशेर सिंह और परमिंदर सिंह बाइकों पर हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश धाम दर्शन के लिए गए थे। जहां पर मौसम खराब होने और लैंडस्लाइड के बाद उनका अपने परिवार से संपर्क टूट गया और पिछले 5 दिनों से परिवार चिंतित है।

15 युवकों ने पंजाब, हिमाचल और केन्द्र सरकार से मदद मांगी।

अंतिम बार 24 अगस्त को हुई थी परिजनों से बात-परिवार इस मामले में परिजनों ने बताया कि उनके गांव से नौजवान, हर साल ही बाइकों पर मणिमहेश की यात्रा पर जाते हैं और ये 20 अगस्त को भी यात्रा पर गए थे। आखिरी बार 24 अगस्त रविवार को उनकी परिवारों से बात हुई थी और उन्होंने बताया था कि वे दर्शन के लिए शिखर पर पहुंच गए हैं और दर्शन करने के बाद बात करेंगे, लेकिन उसके बाद उनसे कोई बातचीत नहीं हो पाई और उनके फोन भी नहीं लग रहे हैं।

भाजपा नेता जसपाल सिंह पंजगराईं ने केन्द्र से मदद मांगी।

उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इस मामले में भाजपा नेता जसपाल सिंह पंजगराईं ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में मौसम बेहद खराब है और ऐसे में इन लोगों का लापता होना न केवल परिवारों के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए चिंता का विषय है।

इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन के साथ-साथ पंजाब सरकार, हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि इन लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और अगर कोई समस्या या परेशानी हुई हो तो परिवार को भी सूचित किया जाए। बता दें कि इनमें 15 लोगों में एक 9 वर्षीय बच्चा रोहित कुमार भी शामिल है जोकि अपने पिता पवन कुमार के साथ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button