शिक्षा

Senior teacher recruitment exam will be held from 7th to 12th September ajm | सीनियर टीचर भर्ती…

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा -2024 का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक होगा। आठ सब्जेक्ट के 2129 पदों के लिए हो रही परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी परीक्षा दिनांक से सात दिन मिल सकेगी। परीक्षा से त

.

परीक्षा के सफल संचालन के लिए 8 विषयों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में सामाजिक विज्ञान, ग्रुप-बी में हिंदी, गुप-सी में विज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू तथा ग्रुप-डी के अन्तर्गत गणित, अंग्रेजी एवं पंजाबी विषयों की परीक्षाओं का आयोजन होगा। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि-परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

ये रहेगा परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम

  • ग्रुप-ए: 7 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
  • ग्रुप- बी: 8 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
  • ग्रुप- सी: 9 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 10 सितंबर को सुबह 10 से 12.30 बजे तक संस्कृत एवं 3 से 5:30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।
  • ग्रुप डी: 11 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 12 सितंबर को प्रातः 10 से 12:30 बजे तक अंग्रेजी एवं 3 से 5:30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजि‍त की जाएगी।

एक घंटे पहले मिलेगी एन्ट्री

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन प्रत्येक परीक्षा सत्र में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

फोटो सहित पहचान जरूरी

अभ्यर्थियों को पहचान हेतु परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देश देख सकते हैं।

बहकावें में नहीं आए, करें कॉन्टेक्ट

आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button