Shrine Darshan in Ganesh Pandals in Rajsamand | राजसमंद के गणेश-पांडालों में केदारनाथ और राम…

राजसमंद में पांच दिवसीय गणेश उत्सव में गणेश पांडालों में धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। शिव गणेश ग्रुप द्वारा सजाई गई केदारनाथ झांकी।
पांच दिवसीय गणेश उत्सव के तहत शहरभर के गणेश पांडालों और मंदिरों में धार्मिक आयोजन हो रहे है। मंशापूर्ण महागणपति मंदिर सहित 100 से अधिक बड़े गणेश पांडालों में गणपति प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जहां प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर झांकियां सजाकर गणेश प्रतिमाओ
.
इन पांडाल को केदारनाथ, रामेश्वरम और राम मंदिर की तर्ज पर सजाया गया है। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने झांकी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। राजनगर में पांच दिवसीय गणेश उत्सव का 31 अगस्त को शोभायात्रा के साथ विसर्जन होगा। जबकि कांकरोली में अनन्त चतुर्दशी को शोभायात्रा के साथ विसर्जन होगा।
नो चोकी रोड़ स्थित मंशापूर्ण महागणपति मंदिर में झांकी दर्शन ।
मंशापूर्ण महागणपति मंदिर पर आकर्षण
नो चोकी रोड स्थित मंशापूर्ण महागणपति मंदिर में फूलों से विशेष सजावट की गई। यहां रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा।
शिव गणेश ग्रुप की केदारनाथ झांकी
राजनगर स्थित बड़ा चारभुजा मंदिर के सामने शिव गणेश ग्रुप द्वारा पांडाल में केदारनाथ की झांकी सजाई गई, जहां भारी भीड़ उमड़ी। शुक्रवार को यहां वन-प्रकृति और द्वारिकाधीश प्रभु की झांकियां सजाई जाएंगी। इस पांडाल में 10 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा स्थापित है।
नगर परिषद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान अरविन्द स्टेडियम में विराजित गणेश प्रतिमा।
अरविन्द स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शहरवासी।
अरविन्द स्टेडियम में आयोजन
नगर परिषद की ओर से अरविन्द स्टेडियम में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं और बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।
सदर बाजार राजनगर में शिव गणेश ग्रुप द्वारा केदारनाथ की आकर्षक झांकी सजाई गई। पांडाल में 10 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा बिराजित की गई।
100 फीट के राजा की भव्यता
100 फीट रोड पर राजा गणेश पांडाल इस बार आकर्षण का केंद्र बना। यहां रामेश्वरम थीम पर प्रवेश द्वार बनाया गया और पांडाल के अंदर रामेश्वरम की झांकी सजाई गई। इस पांडाल में 13 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा स्थापित है।
माणक चौक पर डायमंड श्रृंगार
राजनगर के माणक चौक स्थित शिव मंदिर के पास पांडाल में सांवरिया सेठ की झांकी सजाई गई। यहां गणेश प्रतिमा को डायमंड श्रृंगार से सजाया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
मालीवाड़ा में मेवाड़ मंच का आयोजन
मालीवाड़ा में मेवाड़ मंच द्वारा 13 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां श्रीराम मंदिर अयोध्या व खाटूश्याम की झांकियां सजाई गईं। साथ ही रात्रि 3 बजे तक गवरी का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कांकरोली क्षेत्र में भी उत्सव
कांकरोली के जलचक्की चौराहे पर जेसी ग्रुप ने नीले वस्त्रों से गणपति का विशेष श्रृंगार किया। इसी स्थान पर जलचक्की ग्रुप ने भी आकर्षक प्रतिमा स्थापित की। वहीं पुरानी सब्जी मंडी में गुप्तेश्वर के राजा गणेश पांडाल में गुलाबी कपड़ों से श्रृंगार किया गया।
विसर्जन शोभायात्रा
नगर परिषद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय उत्सव का समापन 31 अगस्त को राजनगर में शोभायात्रा और विसर्जन के साथ होगा। जबकि कांकरोली में अनंत चतुर्दशी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी और गणपति विसर्जन होगा।
फोटो में देखें शहर में सजे पांडाल…
100 फिट रोड़ कृष्णा गुप्र द्वारा रामेश्वरम की झांकी सजाई गई है।
100 फिट के राजा की श्रृंगारित झांकी। यहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।
100 फिट के राजा पांडाल में जाने के लिए बनाया गया प्रवेश द्वार।
मालीवाड़ा में मेवाड़ मंच की ओर 13 फिट ऊंची गणेश प्रतिमा बिराजित की गई है।
मेवाड़ मंच की ओर से मालीवाड़ा में गवरी का आयोजन किया गया जो रात्रि 3 बजे तक चला।
हाई स्कूल के पास महाराणा प्रताप सेना की ओर से गणेश पांडाल में 10 फीट ऊंची गणेशजी की श्रृंगारित प्रतिमा। जहां गोल्डन लाइट से डेकोरेशन किया गया।
माणक चौक राजनगर में शिव मंदिर के पास श्रृंगारित गणेश प्रतिमा। पांडाल में सांवरिया सेठ की झांकी सजाई गई।
कांकरोली में जेसी ग्रुप के गणपति की श्रृंगारित प्रतिमा। इस प्रतिमा को लेकर शहर में काफी चर्चा है।
जलचक्की पर जलचक्की ग्रुप द्वारा बिराजित किए गए गणेशजी।
कांकरोली पुरानी सब्जी मंडी में श्रृंगारित गुप्तेश्वर के गणेशजी।