राष्ट्रीय

Haryana’s Health Minister Aarti Rao Becomes a Mother | हरियाणा की मंत्री आरती राव सेरोगेसी से…

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अब ‘मां’ बन गई हैं। वह सेरोसेगी से सिंगल मदर बनी हैं। सेरोगेट मदर की मदद से आरती राव की गोद भरी है। उनका बच्चा अब 3 माह का हो गया है। बच्चे का नाम जयवीर सिंह रखा गया है। उसका लालन-पालन मंत्री आवास पर हो रहा है। रा

.

यहां जानिए आरती राव कैसे बनीं सेरोगेसी से सिंगल मदर…

दो ही केस में मिलती है सिंगल मदर की अनुमति

भारत में सेरोगेसी से सिंगल मदर बनना कानूनन आसान नहीं है। पहले तो कानून इसकी इजाजत ही नहीं देता था। साल 2023 में कुछ कानूनी संशोधन किए गए। जिसके तहत विधवा या तलाकशुदा महिला को कुछ मामलों में अनुमति दी गई है। लेकिन उन्हें भी मेडिकल बोर्ड से प्रमाणपत्र लेना होता है, कि वह सेरोगेसी के लिए “जरूरी कारण” रखती है। बताया जा रहा है कि आरती राव ने सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की हैं।

कोर्ट से परमिशन लेकर हुई पूरी प्रक्रिया हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सेरोगेसी सिंगल मदर बनने के लिए पहले कोर्ट से अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद पूरी प्रक्रिया अपनाई गई। करीब 3 माह पहले आरती राव के घर बेटे के तौर पर खुशियां आईं। बेटे का नाम राव जयवीर सिंह रखा गया है। राव तुलाराम की पांचवीं पीढ़ी के तौर अब राव जयवीर सिंह होंगे।

आरती राव और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि…

दादा बीरेंद्र सिंह प्रदेश के दूसरे सीएम रहे आरती राव के दादा राव बीरेंद्र सिंह मार्च 1967 में हरियाणा के दूसरे CM बने। हालांकि वह 7 महीने ही इस पद पर रहे। राव बीरेंद्र की सियासी बिरासत को उनके बेटे राव इंद्रजीत ने संभाला। इंद्रजीत के भाई भी राजनीति में उतरे, लेकिन ज्यादा सफल नहीं रहे। अब राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने पहली बार राजनीति में कदम रखा। पहला चुनाव जीतते ही नायब सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं।

नेशनल लेवल की निशानेबाज रहीं आरती दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट आरती राव राष्ट्रीय स्तर की शूटर रही हैं। वह 15 बार राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियन रहीं। 3 जुलाई 1979 को जन्मीं आरती शुरू से ही पिता राव इंद्रजीत के ज्यादा करीब रही हैं। बताया जाता है कि पिता से प्रेरित होकर ही निशानेबाज बनीं। बाद में पिता की अंगुली पकड़कर राजनीति में आईंं। राव परिवार ने अब उस सवाल को खत्म कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि आरती राव के बाद राव परिवार की राजनीति का वारिस कौन होगा।

——————- आरती राव से जुड़ी ये खबर पढ़ें….

75 साल के हो रहे राव इंद्रजीत क्या रिटायर होंगे:आरती राव दक्षिण हरियाणा के धन्यवादी दौरे कर रहीं; पिता की सियासी विरासत संभालने की तैयारी

लोकसभा चुनाव को सवा साल हो चुका है और हरियाणा विधानसभा चुनाव को 10 महीने। अटेली से विधायक एवं CM नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अब अहीरवाल यानी दक्षिण हरियाणा में गांव-गांव धन्यवादी दौरों पर निकली हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button