दोगुनी करना चाहती हैं बालों की ग्रोथ और शाइन? लेमनग्रास का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को मजबूत और शाइनी बनाना चाहते हैं तो लेमनग्रास टी आपके लिए एक बेस्ट उपाय हो सकता है. अक्सर हम चाय या खाने के फ्लेवर के लिए लेमनग्रास का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके हर्बल गुण बालों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है.
क्यों फायदेमंद है लेमनग्रास
लेमनग्रास में विटामिन ए और सी के साथ फोलेट, आयरन और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं. यह सभी पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं और हेयर फॉल को कम करते हैं. इसके नेचुरल एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज स्कैल्प का ऑयल बैलेंस करती है और डैंड्रफ को भी दूर रखती हैं. यही नहीं इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प इंफेक्शन से बचाते हैं जो कई बार हेयर लॉस का कारण बनते हैं.
स्कैल्प को देता है नेचुरल एनर्जी बूस्ट
लेमनग्रास टी का सबसे बड़ा फायदा है कि यह सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करती है. जब बालों की जड़ों तक ज्यादा पोषण पहुंचता है तो ग्रोथ तेजी से होती है. इसे आप एक तरह का नेचुरल एनर्जी बूस्टर मान सकते हैं जो स्कैल्प को भीतर से रिफ्रेश करता है.
घर पर ऐसे तैयार करें लेमनग्रास टी रिंस
- घर पर लेमनग्रास टी रिंस तैयार करने के लिए 4 से 5 ताजी लेमनग्रास स्टिक या दो टेबलस्पून ड्राई लेमनग्रास लें.
- इसके बाद इसे तीन कप पानी में 5 से 7 मिनट तक उबालें, जब तक पानी हल्का गोल्डन और सुगंधित न हो जाए.
- ठंडा होने पर चाहे तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल या रोजमेरी ऑयल मिला सकते हैं.
- शैंपू करने के बाद इस पानी को धीरे-धीरे बालों और स्कैल्प पर डालें और हल्के हाथों से 2 से 3 मिनट मसाज करें.
कितनी बार करें इस्तेमाल
हफ्ते में एक या दो बार लेमनग्रास टी रिंस का करना काफी है. यह न तो स्कैल्प की नेचुरल ऑयल परत को नुकसान पहुंचता है और न ही बालों को ड्राई करता है. नियमित इस्तेमाल से एक-दो महीने में फर्क साफ दिखने लगता है. लेमनग्रास टी का इस्तेमाल सिर्फ हेयर ट्रीटमेंट नहीं, बल्कि एक सेल्फ केयर रिचुअल भी है. इसकी खुशबू घंटों तक रहती है और गर्मियों में तो यह सिर को खासतौर पर ताजगी देती है. अगर आप अपने घर या बालकनी में लेमनग्रास लगाते हैं तो इसका इस्तेमाल और भी स्पेशल हो जाता है, क्योंकि आप अपने ही गार्डन से हेल्थ और ब्यूटी का नेचुरल नुस्खा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सुबह उठते ही गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं ये 1 चीज, टॉयलेट जाते ही पेट हो जाएगा साफ