राज्य

1326 elderly people of Dausa district got a chance to go on pilgrimage | दौसा जिले के 1326…

दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में समिति द्वारा तीर्थयात्रा योजना की लॉटरी निकाली गई।

दौसा कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना की लॉटरी निकाली गई। कलेक्टर देवेन्द्र कुमार और देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त रतनलाल योगी की मौजूदगी में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा लॉटरी निकाली गई। जिसमें दौसा जिले से 1184 यात्री ट्रेन स

.

तीर्थयात्रा के लिए जिले से 2013 आवेदन के जरिए 3344 लोगों ने आवेदन किया था। प्रदेश भर में इस योजना के तहत 21 हजार 405 वरिष्ठजनों को वातानुकूलित ट्रेन से और 2 हजार 569 वरिष्ठजनों को हवाई यात्रा से विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा।

हवाई और रेल दोनों यात्राओं का मिला अवसर

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त रतनलाल योगी ने बताया कि बजट 2025-26 की घोषणा के तहत इस साल 6 हजार वरिष्ठजन हवाई यात्रा से पशुपतिनाथ, काठमांडु (नेपाल) जाएंगे।

वहीं, 50 हजार यात्री वातानुकूलित ट्रेन से देशभर के 15 प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे। इसके लिए शुक्रवार तक सभी जिलों में जिला स्तरीय कमेटी की निगरानी में लॉटरी निकाली जा चुकी है।

इन तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे वरिष्ठजन

इस बार वातानुकूलित ट्रेन से वरिष्ठजन हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, सम्मेद शिखर, पावापुरी, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, आगरा, द्वारकापुरी, नागेश्वर, सोमनाथ, तिरुपति, पदमावती, कामख्या-गुवाहाटी, गंगासागर-कोलकाता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णोदेवी, अमृतसर-वाघा बॉर्डर, गोवा, महाकालेश्वर-उज्जैन, ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, एलोरा, बिहार शरीफ, पटना साहिब (बिहार), श्री हजूर साहिब नांदेड़ (महाराष्ट्र) सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। चयनित वरिष्ठ नागरिकों की पहली ट्रेन यात्रा 1 सितंबर को जयपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button