राज्य

Udaipur Congress took out a march leaving the vote thief-thieving throne | उदयपुर कांग्रेस ने…

उदयपुर में गुरुवार की रात को सविना सब सेंटर से निकाला कैंडल मार्च में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता।

वोटों को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच गुरुवार की शाम को उदयपुर में देहात कांग्रेस ने ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ नारे के साथ कैंडल मार्च निकाला।

.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में बड़े पैमाने पर हो रही वोट चोरी के खुलासे के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सविना स्थित सबसिटी सेंटर कार्यालय से मार्च निकाला गया।

मार्च में सभी नेताओं ने एक स्वर में इसे लोकतंत्र की हत्या बताया और वोट चोरी के दोषियों के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। साथ ही सभी नेताओं ने पूरे देश में साफ सुथरी वोटर लिस्ट की मांग भी की।

कैंडल मार्च में पूर्व मंत्री डा. मांगीलाल गरासिया और पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत भी शामिल हुई

इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी, डॉ महेश त्रिपाठी, कामिनी गुर्जर, भूपेंद्र चौहान, गोपाल सरपटा, भानु प्रताप गुर्जर, चंद्रवीर गुर्जर, लोकेश मीणा आदि कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button