दुनिया के सबसे महंगे इलाके में बिल गेट्स की हवेली, जानें अंदर कैसी है शान-ओ-शौकत?

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक, बिल गेट्स सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं. उनकी पश्चिमी अमेरिका के सबसे महंगे इलाके में स्थित हवेली हमेशा लोगों की दिलचस्पी का केंद्र रही है. चलिए आपको बिल गेट्स के लाइफस्टाइल के बारे में विस्तार से बताते हैं.
मेगाहाउस और प्रॉपर्टी का अंदाज
बिल गेट्स की हवेली का नाम है Xanadu 2.0, और इसे दुनिया की सबसे हाई-टेक और आलीशान प्रॉपर्टी माना जाता है. यह मकान 66,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत लगभग 126 करोड़ डॉलर (करीब 10,000 करोड़ रुपये) आंकी गई है, हालांकि आपको यह आंकड़ा अलग अलग जगह कम या ज्यादा देखने को मिल सकती है. ये कोई आम घर नहीं, बल्कि सुपर लग्ज़री पलेस है!
अंदर का आलीशान नजारा
- हवेली में 7 बड़े बेडरूम और 24 बाथरूम हैं. ये इतने शानदार हैं कि अगर आप इनको अंदर से जाकर देखेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे.
- एक हाई-टेक किचन जिसमें किसी भी डिश को बनाने के लिए एडवांस मशीनें लगी हैं. अगर आपको कुछ भी खाने पीने की चीज चाहिए तो आपको सोचना नहीं पड़ेगा.
- घर के अंदर एक लाइब्रेरी है, जिसमें हजारों किताबें हैं. बिल गेट्स यहां अपना टाइम बिताते हैं.
इसके अलावा मोशन सेंसर और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से पूरा घर कंट्रोल होता है लाइट, एसी, गार्डन सब बस एक क्लिक में बंद होते हैं और खुलते हैं. यानी कि पूरा घर हाईटैक सुविधाओ से लैस है.
स्पेशल फीचर्स
- हॉलीवुड जैसी थिएटर रूम जहां आराम से लाइफ का इंज्वाय कोई भी इंसान कर सकता है.
- इनडोर स्वीमिंग पूल और आउटडोर गार्डन ये दोनों जगह आराम और एंटरटेनमेंट के लिए.
- हेल्थ एंड फिटनेस जोन जिम, योगा स्टूडियो और स्पा भी मौजूद हैं.
- सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी मतलब घर पूरी तरह सोलर पावर और एनर्जी-एफिशिएंट है.
लाइफस्टाइल की झलक
बिल गेट्स का घर सिर्फ आलीशान नहीं, बल्कि उनकी लाइफस्टाइल को भी दर्शाता है. यहां पर फैमिली टाइम, हुमैनिटेरियन मीटिंग्स और रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिए जगह है. बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की मीटिंग्स अक्सर इस घर में होती हैं. घर में इतना स्पेस और टेक्नोलॉजी होने के बावजूद, बिल गेट्स और उनके परिवार का लाइफ प्राइवेट और रिलेक्श रहता है. उनका मकान एक तरह से फ्यूचरिस्टिक घर प्लस लक्जरी लाइफस्टाल का मिक्स कम्बिनेशन है. अगर आप सोच रहे हैं कि दुनिया के अमीर लोग कैसे रहते हैं, तो Xanadu 2.0 की लाइफस्टाइल और हाईटेक फीचर्स एक शानदार उदाहरण हैं.
इसे भी पढ़ें- कच्चा प्याज खाने से होते हैं ये नुकसान, पढ़ लेंगे तो खाने से पहले 100 बार सोचेंगे