220 meritorious students honored in Raipur | रायपुर में 220 मेधावी छात्रों का सम्मान: कलेक्टर…

पीएम श्री भंवरी बाई धूपिया बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल रायपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
झालावाड़ के पीएम श्री भंवरी बाई धूपिया बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल रायपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
.
नव जागृति चेतना मंच रायपुर की ओर से आयोजित इस समारोह में रायपुर तहसील क्षेत्र के 18 सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 220 स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। इनमें पीएम श्री भंवरी बाई धूपिया बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल रायपुर के 51 छात्र-छात्राएं शामिल थे।
कलेक्टर राठौड़ ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि झालावाड़ जिले के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। उन्होंने छात्रों को मोबाइल और नशे से दूर रहने की सलाह दी। कलेक्टर ने कहा कि ये दोनों चीजें स्टूडेंट्स को उनके लक्ष्य से भटका सकती हैं।
समारोह में तहसीलदार रायपुर जगदीश सिंह झाला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी भीम सिंह जाट, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पवन पाटीदार और बालचंद कारपेंटर, सुनेल ब्लॉक के श्याम लाल दांगी, स्थानीय स्कूल के संस्था प्रधान कैलाश चंद दांगी, सद्गुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज शर्मा और रायपुर तहसील के 18 स्कूलों के संस्था प्रधान और प्रतिनिधि तथा स्थानीय स्कूल के समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन आत्माराम गुर्जर और बबली चौहान द्वारा किया गया।