बिंदी लगाना सीखना है तो जाह्नवी कपूर से सीखें, निगाहों से करती हैं कत्ल, देखें 10 हसीन तस्वीरें

जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की तरह ही खूबसूरत हैं और इंडियन आउटफिट में तो वे अप्सरा लगती हैं. वे जब भी साड़ी या लहंगा पहनती हैं तो बिंदी जरूर लगाती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. उन्होंने खूब जूलरी भी पहनी है लेकिन निगाहें उनकी बिंदिया पर ही अटक जाती हैं.
इस फोटो में क्रॉप एम्बेलिश्ड टॉप और व्हाइट स्कर्ट में जाह्नवी हुस्न की मल्लिका लग रही हैं ऊपर से उनकी लाल रंग की बिंदिया उन्हें सबसे खूबसूरत बना रही है.
इस सिंपल सूट में माथे पर मैचिंग बिंदिया सजाए जाह्नवी कपूर काफी प्यारी लग रही हैं.
ब्लू कलर की साड़ी के साथ मैचिंग बिंदिया जाह्नवी कपूर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
जाह्नवी अपनी बिंदिया से तो दिलों को घायल करती हीं हैं वहीं वे निगाहों के तीर भी बखूबी चलाती हैं. इस तस्वीर में येलो साड़ी पर मजेंटा बिंदिया लगाना कोई जाह्नवी से सीखे. वाकई वे इस लुक में गजब ढा रही हैं.
रेड एंड ग्रीन कलर की साड़ी में जाह्नवी कहर ढा रही हैं. वहीं उन्होंने माथे पर गोल बिंदिया सजाई है जो उन्हें और ज्यादा खूबसूरत बना रही है.
इस लुक में जाह्नवी को देख हर कोई यही कहेगा चौदहवी का चांद हो या आफताब हो जो भी हो तुम खुदा की कसम लाजवाब हो. जी हां ये गाना जाह्नवी के इस लुक पर फिट बैठता है.एक्ट्रेस ने मल्टीकलर लहंगे के साथ माथे पर बिंदिया लगाकर गजब ढा दिया है.
बालों में परांदा और माथे पर बिंदिया लगाए जाह्नवी कपूर इस तस्वीर में पंजाबी कुड़ी लग रही हैं और फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं.
इस तस्वीर में भी जाह्नवी बला की हसीन लग रही हैं. व्हाइट-ऑरेंज कॉम्बिनेशन वाली साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने माथे पर गोल रेड कलर की बिंदी लगाई है. ये लुक किसी को भी दीवाना बना दे.
काली साड़ी और काली बिंदी, वाकई जाह्नवी का ये अंदाज दिलों को घायल कर दे.
Published at : 29 Aug 2025 03:08 PM (IST)
Tags :