बिजनेस
Reliance Industries AGM 2025 Live: अगले साल की पहली छमाही में आएगा जियो IPO, मुकेश अंबानी का…

<p style="text-align: justify;"><strong>Reliance AGM 2025 Live:</strong> रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आज दोपहर 2 बजे शुरू हो चुकी है आरआईएल के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी संबोधन शुरू हो चुका है जो निवेशकों और बाजार दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. खास तौर पर शेयर बाजार की नजर रिलायंस रिटेल के संभावित IPO और जियो से जुड़े बड़े ऐलानों पर है. माना जा रहा है कि रिटेल यूनिट का IPO भारत के स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में से एक हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">पिछले दिनों SEBI ने नए IPO को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किए थे. इसके बाद से बाजार में कयास तेज हो गए हैं कि रिलायंस रिटेल के IPO का रास्ता अब और साफ हो गया है. इसके अलावा, जियो प्लेटफॉर्म्स से जुड़े 5G विस्तार, AI आधारित डिजिटल सर्विसेज और संभावित साझेदारियों को लेकर भी घोषणाएं हो सकती हैं.</p>