इस फोन में मिलेगी 15,000mAh की ‘जंबो’ बैटरी, कई दिन तक चलेगी, ऐप्पल-सैमसंग जैसी कंपनियों के…

चीनी कंपनी Realme एक ऐसे फोन पर काम कर रही है, जिसके बारे में शायद ऐप्पल और सैमसंग ने सोचा भी नहीं होगा. हाल ही में Realme ने एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की झलक दिखाई है, जिसमें 15,000mAh की बैटरी होगी. यह अभी मार्केट में मौजूद फोन की बैटरी कैपेसिटी से 2-3 गुना ज्यादा है. कंपनी ने चीन में हुए एक फैन फेस्टिवल में इस फोन को पेश किया था. दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह बैटरी 5 दिन तक चलेगी.
एक बार चार्ज होने पर 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक
रियलमी की इस बैटरी में 100 प्रतिशत सिलिकॉन एनोड डिजाइन है. इसकी एनर्जी डेन्सिटी 1200 Wh/L है, जिस कारण यह लंबे समय तक चलने में सक्षम है. कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज होने पर यह बैटरी 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग और 30 घंटे की गेमिंग को सपोर्ट करेगी. इस बैटरी की खास बात यह भी है कि इतनी कैपेसिटी होने के बावजूद इसकी मोटाई सिर्फ 6.48mm है. इस बैटरी के साथ आने वाले कॉन्सेप्ट फोन की मोटाई भी 8.89mm है. इस फोन को पावरबैंक के तौर पर यूज किया जा सकता है और यह रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन की बैटरी 320W की सुपरसोनिक चार्जिंग के साथ आएगी, जिससे यह महज 2 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी.
क्या हैं फोन के बाकी फीचर्स?
रियलमी ने इस कॉन्सेप्ट फोन के बाकी फीचर्स का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें MediaTek Dimensity 7300 है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है. याद दिला दें कि यह अभी एक कॉन्सेप्ट फोन है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इसे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
9 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 17 Series, पहले ही सामने आ गई कीमत और कलर ऑप्शन की जानकारी