Asia Cup 2025 से पहले BCCI में हुआ बड़ा बदलाव, राजीव शुक्ला बने कार्यवाहक अध्यक्ष

एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच यूएई के साथ 10 सितंबर को है, जिसे शुरू होने में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है. इस बीच एक बड़ी खबर आई है. रिपोर्ट के मुताबिक राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया गया है. रॉजर बिन्नी जल्द ही आधिकारिक रूप से अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 अगस्त को राजीव शुक्ला के नेतृत्व में बीसीसीआई के अधिकारियों की बैठक हुई थी. इस दौरान भारतीय टीम के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में ड्रीम11 से करार खत्म होने और नए करार को तलाशने पर भी चर्चा हुई. बता दें कि 2022 में सौरभ गांगुली के अध्यक्ष पद से हटने के बाद रॉजर बिन्नी ने ये पद संभाला था. वह 70 साल से अधिक के हो चुके हैं, इस वजह से वह जल्द अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं.
राजीव शुक्ला के बारे में
राजीव शुक्ला का जन्म 13 सितंबर, 1959 को हुआ था. वह अभी 66 साल के हैं. वह पहले पत्रकार थे, जो बाद में राजनीती में आए और फिर भारतीय क्रिकेट में एक खास जगह बनाई. वह 2015 में आईपीएल चेयरमैन नियुक्त किए गए. 18 दिसंबर, 2020 को उन्हें बीसीसीआई का उपाध्यक्ष बनाया गया था. वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसदों में से एक हैं.
क्या है नियम?
नियम के अनुसार, किसी भी बीसीसीआई पदाधिकारी को 70 साल की उम्र के बाद पद छोड़ना होता है. 19 जुलाई 1955 को रॉजर बिन्नी 70 साल के हो चुके हैं, ऐसे में वह अध्यक्ष पद पर बने रहने के अयोग्य हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए अध्यक्ष चुने जाने तक राजीव शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.
बता दें कि BCCI लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बने संविधान पर ही चलता है. जिसके अनुसार बीसीसीआई पदाधिकारियों के पद पर बने रहने की अधिकतम आयु 70 वर्ष है. रॉजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश 47 और 77 विकेट हैं.
एशिया कप से पहले नए टाइटल स्पांसर को ढूंढना मुश्किल
बीसीसीआई अभी भारतीय क्रिकेट टीम के नए टाइटल स्पांसर की तलाश में है, क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग कानून के बाद बीसीसीआई और ड्रीम11 का करार समय से पहले खत्म हो गया है. एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा, इससे पहले नए टाइटल स्पांसर के साथ करार करना मुश्किल नजर आ रहा है. बीसीसीआई कुछ दिनों में नए टाइटल स्पांसर के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है.