मनोरंजन

जब बिग बॉस में छाए ये विदेशी सितारे, किसी ने Kiss कर तो किसी ने खुलेआम रोमांस कर बटोरी…

अब्दु रोज़िक- बिग बॉस 16 में ताजिकिस्तान से आए अब्दु रोज़िक ने एंट्री की थी. उनकी क्यूटनेस, मासूमियत और मस्तीभरा अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आया. घर के हर सदस्य के साथ उनका अच्छा बॉन्ड बन गया था और उन्होंने अपने छोटे-छोटे मज़ाक और गानों से सबका दिल जीत लिया था. शो में रहते हुए अब्दु ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में अपनी लोकप्रियता और भी बढ़ा ली थी.

औरा- बिग बॉस 17 में के-पॉप सिंगर औरा ने एंट्री ली थी. शो में आने के बाद से ही औरा अपने अनोखे अंदाज़ और मज़ेदार एक्सप्रेशंस की वजह से चर्चा में रहे. उनकी स्टाइल और बोलने का तरीका दर्शकों को काफी अलग लगा. इतना ही नहीं, शो के दौरान उनके कई रिएक्शन और डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनसे बहुत मीम बनाए गए.

नावेद सोल- बिग बॉस 17 में नावेद सोल भी नज़र आए थे. वह इटैलियन-फारसी ओरिजिन के हैं और पेशे से एक फार्मासिस्ट, बिज़नेसमैन और रियलिटी टीवी स्टार हैं. उनकी पर्सनैलिटी दर्शकों को काफी अलग और दिलचस्प लगी. बिग बॉस के घर में रहते हुए उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छे रिश्ते बनाए और अपने शांत स्वभाव के कारण फैंस के बीच लोकप्रिय हुए.

पामेला एंडरसन- बिग बॉस 4 में हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन बतौर कंटेस्टेंट आई थीं. उनके आने से शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया था. पामेला अपने ग्लैमरस और निडर अंदाज़ को लेकर पूरे घर में और दर्शकों के बीच चर्चा मे बनी रहीं. शो में उन्होंने घुलने-मिलने की कोशिश की, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनकी मौजूदगी ने बिग बॉस के उस सीज़न को और भी यादगार बना दिया.

क्लाउडिया सिएसला- पोलिश-जर्मन मॉडल क्लाउडिया सिएसला बिग बॉस में उस समय आई थीं जब शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे थे. अपनी खूबसूरती की वजह से क्लाउडिया ने शो में अलग पहचान बनाई. वह पूरे 10 हफ्तों तक घर का हिस्सा रहीं और इस दौरान उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छा तालमेल बनाने की कोशिश की. उनका दोस्ताना अंदाज़ दर्शकों को पसंद आया और इसी वजह से वह लंबे समय तक घर में टिक पाईं.

वीना मलिक- पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक बिग बॉस 4 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. शो में उनकी एंट्री से ही वह चर्चा का हिस्सा बनी रहीं. वीना अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती थीं और घर में भी उन्होंने यही अंदाज़ बनाए रखा. सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ उनकी और अश्मित पटेल के बीच क्लोज बॉन्ड को लेकर रहीं. दोनों के रोमांस ने मीडिया और दर्शकों का खूब ध्यान खींचा.

जद हदीद- मिडिल ईस्ट के मशहूर मॉडल और एक्टर जद हदीद बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे. वह लेबनान के सबसे अमीर और हाईएस्ट पेड मॉडल्स में से एक माने जाते हैं. शो में उनकी एंट्री ने काफी धूम मचाई थी क्योंकि वह अपने अंदाज़ और बेबाक पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. बिग बॉस के घर में रहते हुए जद ने अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल, स्मार्ट लुक्स और बोल्ड बर्ताव से दर्शकों का ध्यान खींचा. शो में उन्होंने अकांक्षा पुरी को किस कर खूब सुर्खी बटोरी थी

जेड गुडी- ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी जेड गुडी पहले बिग ब्रदर शो में शिल्पा शेट्टी के साथ नजर आई थीं और उसके बाद उन्होंने बिग बॉस के सीजन 2 में एंट्री ली थी. जेड की एंट्री ने शो को एक इंटरनेशनल पहचान दी थी और दर्शकों में उनके आने को लेकर काफी उत्सुकता थी. हालांकि, स्वास्थ्य रिलेटेड समस्याओं के कारण वह ज्यादा समय तक शो का हिस्सा नहीं रह सकीं और उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा.

सनी लियोनी- कनाडा से आईं करनजीत कौर वोहरा, जिन्हें दुनिया सनी लियोनी के नाम से जानती है, बिग बॉस 5 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. शो में उनकी एंट्री ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं. अपनी सिम्पलिसिटी और शांत स्वभाव से सनी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसी दौरान फिल्ममेकर महेश भट्ट शो में आए और उन्होंने सनी को अपनी फिल्म का ऑफर दिया. बिग बॉस के इस मंच ने उनके बॉलीवुड करियर की राह खोली और इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखकर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.

Published at : 29 Aug 2025 01:32 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button