NSUI expressed anger over plaster falling from the roofs | एनएसयूआई ने छतों से गिरते प्लास्टर…

अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के पीजी ब्लॉक में छतों से गिरते प्लास्टर को लेकर एनएसयूआई ने विरोध जताया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। छात्र नेताओं ने यहां विरोध प्रकट कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और कहा कि इससे हादसे की आशंका रहत
.
जर्जर भवन को लेकर छात्रों ने विरोध जताया।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंकित घारू, लक्की जैन, मेहुल गुर्जर आदि ने बताया-कॉलेज के पीजी ब्लॉक की जर्जर हालात है। यहां छत दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है और इससे हादसे की आशंका रहती है। इसको लेकर पूर्व में भी अवगत कराया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे स्टूडेन्ट्स में रोष है।
शुक्रवार को स्टूडेन्ट्स ने विरोध किया और इस दौरान पुलिस से भी झड़प हुई। बाद में समझाइश कर मामला शांत कराया। उनका कहना रहा कि प्लास्टर के गिरने की वजह से गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। यदि कोई जनहानि होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। प्राचार्य ने छात्र नेताओं को जल्द से जल्द मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
पीजी ब्लॉक की जर्जर छत, जिससे हादसे की आशंका स्टूडेन्ट्स ने जताई है।
प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन चेतावनी दी।
जर्जर भवन के कारण स्टूडेन्ट्स बाहर खडे़ रहे।