SSKTK Teaser Out: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज,…

साल 2023 में आई फिल्म ‘बवाल’ के बाद वरुण धवन और जाह्नवी कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं. ये जोड़ी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएगी. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. वहीं मेकर्स ने आज 29 अगस्त, 2025 को फाइनली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का अब इंताजर नहीं कर पा रहे हैं.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर हुआ रिलीज
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर काफी मजेदार है. टीज़र की शुरुआत एक ऐसे सीन से होती है जहाँ वरुण धवन बाहुबली के वेश में नज़र आते हैं, जो ओरिजनली प्रभास द्वारा निभाया गया सबसे फेमर किरदार है, जबकि अभिनव शर्मा कटप्पा की भूमिका में दिखाई देते हैं. फिर वरुण कहते नजर आते हैं लग रहा हूं मैं बाहुबली. ये सुनकर अभिनव शर्मा कहते हैं रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा लग रहा है.
इसके बाद वरुण फिर स्क्रीन पर नजर आते हैं और कहते हैं नहीं, नहीं नहीं. मैं बाहुबली नहीं हूं. कोई इंट्रो देता हूं. इसके बाद वरुण पैंट-शर्ट में हैंडसम लुक में नजर आते हैं और हाथ जोड़ते हुए कहते हैं मेरा नाम है सनी संस्कारी. इसके बाद रेड साड़ी में जुल्फें लहराती हुई जाह्नवी नजर आती हैं. फिर सान्या मल्होत्रा भी स्क्रीन पर आती हैं. फिर पर्दे पर रोहित सराफ की धांसू एंट्री होती है. बैकग्राउंड में सोनू निगम का गाना तुझे लागे ना नजरिया भी बजता सुनाई देता है. टीज़र में डांस सीक्वेंस भी हैं, जो इसे एक कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर बनाते हैं., ओवरऑल 52 सेकेंड की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की पहली झलक ही दिल जीत लेती है.
मेकर्स ने टीजर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है, ” चार लोग, दो हार्टब्रेकर्स, एक शादी टीज़र अभी जारी. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी इस दशहरा, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.”
कब रिलीज होगी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’?
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने किया है. वरुण और जान्हवी के अलावा, फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी. आईएमडीबी के अनुसार, यह दिल्ली के दो एक्स लवर्स कीकहानी है जो पुराने प्यार को फिर से जगाने की कोशिश करते हैं, जिसके चलते मजेदार ट्विस्ट आते हैं.