Thursday Box Office: इस नई रिलीज फिल्म ने ‘वॉर 2’-‘कुली’ की कर दी हवा टाइट, जानें- थर्सडे को…

इस समय सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए कई जॉनर की साउथ से लेकर बॉलीवुड और एनिमेटेड फिल्में मौजूद हैं. इनमें से कुछ पांच हफ्ते तो कुछ दो हफ्ते पुरानी हैं जबकि कुछ नई रिलीज फिल्में हैं. ऐसे में जानते हैं गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का डंका बजा है और कौन सी फिल्म कमाई के मामले में फिसड़्डी साबित हुई है.
कुली ने तीसरे गुरुवार कितना किया कलेक्शन?
सुपरस्टार रजनीकांत की कुली सिनेमाघरो में बमफाड़ ओपनिंग वीकेंड के बाद से कमाई के लिए संघर्ष कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं और ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. इसी के साथ फिल्म के तीसरे गुरुवार यानी 15वें दिन के कलेक्शन के आंकडे़ आ चुके हैं
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक कुली ने 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ भारत में फिल्म की 15 दिनों की कुल कमाई 270.85 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं में) हो गई है.
वॉर 2 तीसरे गुरुवार कितना किया कलेक्शन?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है. बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद ये फिल्म कमजोर कहानी के चलते दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई इसी के साथ इसकी कमाई का भी बेड़ागर्क हो चुका है. ये फिल्म भी तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. वहीं फिल्म की तीसरे गुरुवार यानी 15वें दिन की कमाई की बात करें तो
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 1.50 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ इसकी 15 दिनों की कुल कमाई अब 231.25 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं में) हो गई है.
महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अश्विन कुमार की महावतार नरसिम्हा पांच हफ़्तों बाद भी दमदार बनी हुई है. ये एनिमेटेड फिल्म बड़ी फिल्मों की भीड़ के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. फिल्म के पांचवें गुरुवार यानी 35वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के 35वें दिन 1.15 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) कमाए हैं.
- इसी के साथ महावतार नरसिम्हा की 35 दिनों की कुल कमाई अब 238.25 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं में) हो गई है.
लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने पहले गुरुवार कितन की कमाई?
मलयालम फिल्म लोकाह की शुरुआत अच्छी हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल के बाज़ारों में इसकी अच्छी-खासी कमाई हुई है.
वश लेवल 2 ने गुरुवार को कितना कारोबार किया है?
जानकी बोदीवाला की गुजराती-हिंदी हॉरर सीक्वल वश लेवल 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.30 करोड़ रुपये [गुजरात: 0.85 करोड़, हिंदी: 0.45 करोड़) का कलेक्शन किया था. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इसने दूसरे दिन 1.00 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) कमाए हैं. इसी के साथ वश लेवल 2 की दो दिनों की कुल कमाई 2.3 करोड़ रुपये हो गई है.
हृदयपूर्वम ने गुरुवार को कितना किया कलेक्शन
रोमांटिक ड्रामा हृदयपूर्वम को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म से मोहनलाल ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. L2: एम्पुरान और थुडारम की अपार सफलता के बाद हृदयपूर्वम से भी काफी उम्मीदें हैं. 28 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म को मलयालम सिनेमा में 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल हुई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो गुरुवार को इस फिल्म ने बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे ज्यादा कमाई की. बता दें कि इसने पहले दिन 3.25 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) से खाता खोला है.