अमिताभ बच्चन की समधन की 10 तस्वीरें, कपूर खानदान से है खास नाता

अमिताभ बच्चन की समधन ऋतु नंदा की शादी दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन राजन नंदा से हुई थी. शादी के बाद ऋतु ने एलआईसी एजेंट काम करना शुरू कर दिया था.
शुरुआत में जब ऋतु नंदा ने एलआईसी एजेंट एस्कोलाइफ के नाम से अपना इंश्योरेंस बिजनेस शुरू किया, तो लोग उनका मजाक उड़ाते थे. लेकिन उन्होंने किसी की परवाह नहीं की. इस अनुभव के बारे में उन्होंने अपनी किताब में भी जिक्र किया है.
इसके बाद ऋतु नंदा ने एक किचन अप्लायंसेस कंपनी शुरू की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. हालांकि, उस अनुभव से सीख लेकर उन्होंने इंश्योरेंस बिजनेस में कदम बढ़ाया और बड़ी कामयाबी हासिल की. अपने काम के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले.
2006 में उन्हें मिलियन डॉलर राउंड टेबल की ओर से अपने सदस्यों को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया गया. खास बात तो ये है कि ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय थीं.
ऋतु नंदा के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने सिर्फ एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसियां बेच डाली थीं.
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी कपूर परिवार में हुई है. श्वेता नंदा के ससुराल पक्ष से रिश्ता राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा से जुड़ा है. श्वेता की शादी ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा से हुई है. हालांकि अब ऋतु नंदा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे एक सफल बिजनेसवुमेन के तौर पर जानी जाती थीं.
71 साल की उम्र में ऋतु नंदा का निधन हो गया, लेकिन आज भी उनका परिवार उन्हें बहुत याद करता है.
ऋतु नंदा अपने दौर में बेहद खूबसूरत थीं. उनकी तस्वीरें देखकर यकीन करना मुश्किल था कि वो एक्ट्रेस नहीं थीं. उनका अंदाज़ ऐसा था कि वो किसी हीरोइन से कम नहीं लगती थीं.
ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता से 1997 में हुई थी. निखिल और श्वेता के दो बच्चे नव्या और अगस्त्य हैं.
अगस्त्य बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. उनकी डेब्यू फिल्म भी रिलीज हो चुकी हैं. वहीं नव्या ने बॉलीवुड में कदम ना रखकर बल्कि बिजनेस में भी हाथ बंटाया है.
Published at : 29 Aug 2025 01:27 PM (IST)