सनी लियोनी ने पति और तीनों बच्चों संग गणपति बप्पा का घर में किया स्वागत, तस्वीरें शेयर कर दिखाई…

सनी लियोनी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाया. इस दौरान उनके पति और तीनों बच्चे ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए. सभी ने एकसाथ मिलकर भगवान गणेश जी का स्वागत किया.यह तस्वीरें सनी लियोनी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन पोस्ट्स के जरिए सनी लियोनी ने अपने फैंस को भी त्योहार की शुभकामनाएं दीं.
सनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें
इस तस्वीर में सनी अपने बच्चों के साथ दिखाई दे रही हैं. पीछे सुंदर सजावट के बीच भगवान गणेश की प्रतिमा रखी गई है, जिसको फूलों से सजाया गया है. सनी ने ब्राइट येलो रंग का ऑउटफिट पहना हुआ है. उनके साथ खड़े तीनों बच्चों ने भी ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं – बेटे आशेर और नूंह ने सफेद कुर्ता-पायजामा और बेटी निशा ने गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी है.