Electricity will be off for 4 hours in Jhalawar tomorrow | झालावाड़ में कल 4 घंटे बंद रहेगी…

झालावाड़ में मेंटिनेंस के चलते शनिवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक कई इलाकों में आपूर्ति बाधित रहेगी
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड झालावाड़ द्वारा 33/11 केवी सब-स्टेशन, खण्डिया पावर हाउस पर मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा। यह कार्य 30 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
.
निगम के सहायक अभियंता अशोक श्योराण ने बताया कि इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में खण्डिया कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी और जवाहर कॉलोनी शामिल हैं। इसके अलावा कंचन सिटी, कनक सिटी और सुभाष कॉलोनी में भी बिजली नहीं रहेगी।
डिप्टी जी के मंदिर के आस-पास का क्षेत्र, बड़ा बाजार और पुलिस लाइन भी प्रभावित होंगे। कपिलवस्तु कॉलोनी, एआर नगर, गायत्री कॉलोनी और गढ़ परिसर में भी कटौती रहेगी। मंगलपुरा, सीमेंट रोड, तबेला रोड और धनवाड़ा क्षेत्र में भी बिजली नहीं रहेगी।
अखाड़े की तलाई, इंद्रा कॉलोनी और पंचमुखी बालाजी के आस-पास के क्षेत्र में भी आपूर्ति बाधित होगी। घुड़पुरा मोहल्ला, जेल रोड, बस स्टैंड क्षेत्र और खण्डिया पावर हाउस से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों के क्षेत्रों में भी बिजली कटौती रहेगी।