Attack in Hanumangarh due to land dispute | हनुमानगढ़ में जमीन विवाद में घर में घुसकर हमला:…

जमीन की सीमा को लेकर हुए विवाद में एक परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला रावतसर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है।
हनुमानगढ़ में जमीन की सीमा को लेकर हुए विवाद में एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। रावतसर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार राजाराम मेघवाल की भूमि चक 1 बीडब्ल्यूएम, बुधवालिया में स्थित है।
.
करीब दो माह पहले इस जमीन का सीमा ज्ञान हुआ था। इसी को लेकर उदमीराम के परिवार के सदस्यों से विवाद चल रहा था। सौरभ, नीतीश कुमार और हिमांशु ने राजाराम के घर में घुसकर उनके परिवार पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने राजाराम के बेटे विनोद कुमार के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। विनोद बेहोश होकर गिर गया। उन्होंने विनोद की मां चिड़िया देवी के साथ भी मारपीट की। राजाराम किसी तरह भागकर पड़ोसियों से मदद मांगने गए।
हमलावर विनोद और चिड़िया देवी को मृत समझकर वहां से चले गए। जाते समय सौरभ ने धमकी दी कि वह एक गैंगस्टर है और शिकायत करने पर जान से मार देगा।
घायलों को पहले रावतसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। विनोद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई मांगेराम मोठसरा को जांच सौंपी है।