स्वास्थ्य

किस उम्र तक करवा सकते हैं एग फ्रीज? एक्ट्रेस सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा

आजकल करियर, लाइफस्टाइल और देर से शादी होने की वजह से कई महिलाएं मदरहुड को प्लान करने में समय लेती हैं. ऐसे में अक्सर सवाल उठता है कि आखिर एग फ्रीज  कराने की सही उम्र क्या है और इसे कितने साल तक कराया जा सकता है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Soha Ali Khan का अनुभव

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट All About Her में बताया कि जब वह 35 साल की उम्र में डॉक्टर के पास एग फ्रीज कराने गईं तो डॉक्टर ने साफ कहा “तुम बहुत बूढ़ी हो चुकी हो. तुम्हारी ओवरीज, तुम्हारा चेहरा नहीं देखतीं.” सोहा के मुताबिक, लोग उन्हें उस उम्र में जवान मानते थे, लेकिन मेडिकल साइंस के हिसाब से उनकी फर्टिलिटी तेजी से घटने लगी थी.

सही उम्र कब है?

नागपुर की फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. अंजलि खडसे का मानना है कि 28 से 34 साल की उम्र एग फ्रीज कराने के लिए बेहतर मानी जाती है. इस दौरान महिला की ओवरी रिजर्व अच्छा होता है और एग्स की क्वालिटी भी बेहतर रहती है. 35 के बाद एग्स की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों कम होने लगती हैं. हालांकि, मेडिकल एडवांसमेंट की वजह से महिलाएं चाहें तो 40 साल तक एग फ्रीज करा सकती हैं, लेकिन इसमें सफलता की संभावना कम हो जाती है.

40 के बाद क्यों मुश्किल हो जाता है?

40 साल के बाद महिलाओं के एग्स की क्वालिटी काफी कमजोर हो जाती है. ऐसे में भले ही एग फ्रीज हो जाएं, लेकिन बाद में प्रेग्नेंसी की संभावना बहुत कम रह जाती है. यही वजह है कि डॉक्टर हमेशा जल्दी प्लान करने की सलाह देते हैं.

सनी लियोनी का रास्ता अलग

इस बातचीत में सनी लियोनी भी शामिल हुईं. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद कंसीव नहीं किया और सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए मां बनीं. इसके अलावा उन्होंने एक बेटी निशा को गोद भी लिया.

सोहा अली खान का यह अनुभव उन सभी महिलाओं के लिए सीख है, जो अपने करियर या पर्सनल कारणों की वजह से मदरहुड को डिले करना चाहती हैं. मेडिकल साइंस कहता है कि चेहरा भले ही जवां दिखे, लेकिन ओवरीज़ की उम्र अलग होती है. अगर आपको बाद में भी मां बनना है तो आप एक सही उम्र तक एग फ्रीज करवाकर बाद में मां बनने का फैसला कर सकती हैं. अगर आप 40 साल की उम्र के बाद मां बनने के लिए एग फ्रीज कवाना चाहेंगी तो यह काफी मुश्किल हो जाता है और कई बार आपका सपना बस सपना बनकर ही रह जाता है.  

इसे भी पढ़ें- अदरक खाने से सिर्फ फायदा ही नहीं होता, नुकसान भी पहुंचाती है यह चीज! जान लें हर बात

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button