राष्ट्रीय

Threat to blow up Patna Civil Court | पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: मेल में लिखा- जज…

पटना सिविल कोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल पर यह धमकी दी गई है। मेले में लिखा है कि ‘4RDX ILEDs न्यायधीश के रूम और कोर्ट कैंपस में लगाए हैं। यह अभियान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से किया गया है।’

.

‘बिहार से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ने से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या की संरचना प्रभावित हो रही है।’

धमकी का मेल मिलने के बाद सारे जज को अपने चैंबर से निकला जा रहा हैं। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

मेल पर ये मैसेज भेजकर पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है।

वकील बोले- धमकी कल मिली, जांच आज कर रहे हैं

वकील ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि ‘कल मेल आया था। आज जांच हो रही है। पूरी तरह से लापरवाही का मामला है। लगातार यह दूसरी बार धमकी आई है। इससे पहले भी धमकी आई थी। जानकारी जिस वक्त दी गई, उस वक्त हम लोग काम कर रहे थे। इसी बीच यह सूचना दी गई। अफरातफरी का माहौल है। सब जल्दी जल्दी बाहर भाग रहे हैं। जज वगैरह निकल चुके हैं। अंदर जांच पड़ताल चल रही है। डॉग स्क्वॉड की टीम आई है।’

पटना सिविल कोर्ट से आई 3 तस्वीरें देखिए…

धमकी मिलने के बाद कोर्ट से सभी वकीलों को बाहर निकाल दिया गया है।

कोर्ट के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।

धमकी मिलने के बाद जजों को कोर्ट से बाहर निकाला गया है।

खबर लगातार अपडेट हो रही है….

———————–

ये खबर भी पढ़िए…

बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, 50 हजार का इनाम:SP बोले- मोतिहारी के रक्सौल बॉर्डर से घुसे, पूरे प्रदेश में अलर्ट

बिहार में नेपाल के रास्ते 3 पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की है। पुलिस मुख्यालय ने तीनों की फोटो रिलीज की हैं। सभी के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की खबर है। पुलिस ने जिन आतंकियों की फोटो जारी की है, उनके नाम हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान हैं। हसनैन रावलपिंडी, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है। पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों को खुफिया तंत्र को एक्टिव रखने, इनपुट जुटाने और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button