राज्य

The government will review the court’s decision on SI recruitment | राठौड़ बोले- SI-भर्ती पर…

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शुक्रवार को बाड़मेर-जैसलमेर एक दिवसीय दौर पर रहे है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और सांसद हनुमान बेनीवाल की नोकझोंक पर बोलते हुए नसीहत दे डाली। कहा किसी भी राजनेता आपसी वैमनस्य इतना नहीं बढ़ना चाह

.

दरअसल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शुक्रवार को सुबह ट्रेन से पहुंचे। वहां से वहां प्राइवेट होटल में पहुंचे। इसके बाद बीजेपी के पदाधिकारी ललित बोथरा के घर पर उनके पिता के देहावसान पर श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद बाड़मेर जैसलमेर मोहनगढ़ पूर्व सांसद सोनाराम चौधरी के निवास स्थान पहुंचे। वहां पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। इसके बाद रामदेवरा मंदिर दर्शन भी किए।

मीडिया बातचीत में राठौड़ ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और हनुमान के बीच हुई तीखी नोक झोंक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मैंने केवल सुना है। किसी भी राजनेता आपसी वैमनस्य इतना नहीं बढ़ना चाहिए। कोर्ट का निर्णय है उसको उसकी अनुसार देखना चाहिए। आपस कटुता बढ़ती जा रही है वो ठीक बात नहीं है। राजनीति में कटुता का कोई स्थान नहीं है। विचार, नीतिगत सोच अपनी-अपनी अलग-अलग हो सकती है। मर्यादा नहीं लागनी नहीं चाहिए।

एसआई भर्ती रद्द के सवाल पर राठौड़ ने कहा- राजस्थान की सरकार ने सोच-समझ कर फैसला किया था। लेकिन कोर्ट का निर्णय का है उसकी समीक्षा करनी पड़ेगी। कोर्ट का निर्णय स्वीकार्य है। कोर्ट के निर्णय का विवेचना करके कानूनी आधार पर क्या कर सकते है। राजस्थान सरकार जनहित में सबका ध्यान रखते हुए निर्णय करेगी। किसी के साथ कुठाराघात नहीं हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा।

पार्टी और सरकार कोर्ट निर्णय की विवेचना करके उचित निर्णय करेगी

हर कोई एसआई भर्ती रद्द कराने का क्रेडिट लेने में लगे इस सवाल के जवाब पर राठौड् ने कहा- हमकों कोई क्रेडिट नहीं लेना है। हमने इसके लिए कोशिश भी नहीं की है। हमारी पार्टी ने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया। हमारी पार्टी और सरकार ने वहीं किया जो जनहित में ठीक लगा। हमने यह भी सोचा था कि इमानदारी से जिस व्यक्ति ने मेहनत की, सही तरीके से नौकरी प्राप्त की है। जिसकी 33 साल की उम्र पार हो जाएगी। उसका जीवन में दुबारा अवसर मिलने वाला नहीं है। इसको ध्यान में रखकर हमने जांच की। दोषियों को दंडित किया। उनको जेलों में भेजा। कोर्ट का निर्णय है उसकी विवेचना करेंगे। उचित निर्णय होगा करेगें।

पीएम मोदी को लेकर अभद्र शब्द बोलने वालों को राजनीति से बहिष्कृत करना चाहिए

वोट चोरी के सवाल पर राठौड़ ने कहा- फालतू की बातें करते है वो लोग, जिनके पास वोट ही नहीं है। मेरा तो इतना कहना है कि आप राहुल गांधी और उनकी टीम की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठते है। पीएम नरेंद्र मोदी की माताजी के नाम से अभद्र शब्दों का प्रयोग करते है। राजनीति में इससे हल्का स्तर हो नही सकता है। इससे घटिया कोई स्तर पर हो नहीं सकता है। किसी भ्ज्ञी राजनेता को मातेश्री है उनके बारे में ऐसे शब्दों का प्रयोग करते है। मैं सोचता हूं ऐसे व्यक्ति को राजनीति दृष्टत और बहिष्कृत करना चाहिए और जनता भी उसका बहिष्कार करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button