पिछले 6 महीने में टैबलेट बाजार में बड़ी गिरावट, 32% गिरी बिक्री, लेकिन इस कंपनी ने मारी बाजी

Indian Tablet Market: देश में टैबलेट पीसी की बिक्री में साल 2025 की पहली छमाही में 32.3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है. इस दौरान देश में सिर्फ 21.5 लाख टैबलेट ही बिके. बाजार शोध फर्म आईडीसी की रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह सरकार द्वारा चलाए जा रही कुछ योजनाओं में कटौती है, जिनके तहत पहले बड़ी मात्रा में टैबलेट खरीदे जाते थे.
क्यों गिर रहा टैबलेट बाजार
इसमें कहा गया है कि भले ही बाजार में गिरावट आई हो, लेकिन सैमसंग ने अब भी सबसे ज्यादा बिक्री की और 41.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले नंबर पर रहा. उसके बाद लेनोवो 12.3 प्रतिशत और एप्पल 11.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.
आईडीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि 2025 की पहली छमाही में भारत में कुल 21.5 लाख टैबलेट बेचे गए. इनमें डिटैचेबल (कीबोर्ड से अलग होने वाले) और स्लेट (साधारण टैबलेट) दोनों तरह के टैबलेट शामिल थे. इस दौरान डिटैचेबल टैबलेट की बिक्री में 18.9 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई, लेकिन साधारण स्लेट टैबलेट की बिक्री में 44.4 प्रतिशत की गिरावट गई, जिससे कुल बाजार नीचे आ गया.
सैमसंग ने मारी बाजी
रिपोर्ट के मुताबिक, यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि सरकारी योजनाओं के तहत खरीदे जाने वाले टैबलेट की मांग बहुत कम हो गई. इन योजनाओं के जरिए आमतौर पर स्कूलों और दफ्तरों के लिए बड़ी संख्या में टैबलेट खरीदे जाते थे.
रिपोर्ट में कहा गया कि सैमसंग ने वाणिज्यिक (सरकारी और दफ्तरों के इस्तेमाल के लिए) और घरेलू दोनों बाजारों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. इसमें कहा गया कि कंपनी की सफलता में सरकारी स्कूलों की योजनाएं और ऑनलाइन मंच पर आक्रामक बिक्री अभियान मददगार रहे. दूसरी तिमाही में सैमसंग की कुल बाजार हिस्सेदारी 40.8 प्रतिशत रही.
ये भी पढ़ें: रिलायंस AGM 2025: रिटेल और जियो IPO पर बाजार की पैनी नजर, 44 लाख निवेशकों को इंतजार