MOTN Poll: पश्चिम बंगाल में BJP के लिए नुकसान, INDIA ब्लॉक का वोट प्रतिशत बढ़ा, सर्वे के आंकड़े…

भारत के वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter की ओर से मूड ऑफ द नेशन सर्वे कराया गया. ये सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त, 2025 के बीच आयोजित किया गया, जिसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों के 54,788 लोगों से बातचीत की गई. सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को करीब 51 फीसदी वोट मिले थे. फरवरी 2025 में किए गए मूड ऑफ दे नेशन सर्वे के मुताबिक वोट प्रतिशत बढ़कर 56 फीसदी हो गया था, जो अब अगस्त 2025 में 1 फीसदी घटकर 55 प्रतिशत रह गया है.
वहीं, एनडीए को 2024 लोकसभा चुनाव में बंगाल में 39 फीसदी वोट मिले थे. फरवरी 2025 के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में ये 1 प्रतिशत बढ़कर 40 फीसदी हो गया. जबकि अगस्त 2025 के सर्वे के मुताबिक अब ये 41 फीसदी हो गया है. मतलब साफ है कि एनडीए के वोटों की बढ़ोत्तरी काफी धीमी देखी जा रही है.
पश्चिम बंगाल में इंडिया ब्लॉक को बड़ी बढ़त
पश्चिम बंगाल में एनडीए के मुकाबले इंडिया ब्लॉक को अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल रही है. दोनों के वोट परसेंटेज में बड़ा फर्क देखा जा सकता है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 29 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को मात्र 1 सीट मिलीं. वहीं, बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जो टीएमसी की सीटों के आधे से भी कम है.
टीएमसी की बढ़ी सीट, कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल
फरवरी 2025 के सर्वे के मुताबिक टीएमसी को 30 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अगस्त 2025 के सर्वे में 31 सीटों का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस की हालत बहुत खराब दिख रही है. इस बार के दोनों सर्वे में कांग्रेस जीरो पर सिमटती दिख रही है, यानि की कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.
बीजेपी को हो रहा नुकसान
बीजेपी की बात करें तो 2024 में 12 सीटें जीतने वाली भगवा पार्टी को इस बार 1 सीट का नुकसान होता दिख रहा है. फरवरी और अगस्त 2025 दोनों ही सर्वे में 11-11 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं सरकार के तौर पर 52 प्रतिशत लोग एनडीए के कामकाज से संतुष्ट दिखे, जबकि 27 प्रतिशत असंतुष्ट या बहुत अंसुतष्ट हैं.
ये भी पढ़ें