Pati Patni Aur Panga: सास ने नेशनल टेलीविजन पर खोली हिना खान की पोल, बहू के नखरों से हुईं…

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली हिना खान इन दिनों रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं. इस शो में हिना के संग उनके पति रॉकी जायसवाल भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शो में इस वीकेंड हिना खान की सास को इनवाइट किया गया है.
उससे पहले शो का प्रोमो सामने आया है जोकि बेहद ही मजेदार है. लेटेस्ट प्रोमो में हिना खान की सास लता जायसवाल उनकी पोल खोलती हुई नजर आ रही हैं. हिना खान की सास ने बड़े ही बेबाक तरीके से कहा कि घर में मैं तरह-तरह के व्यंजन हर रोज बनाती हूं.
हिना के हैं बहुत नखरे
इसे मसाले की कोई पहचान नहीं है. किचन से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन खाना देखकर बता देती है इसमें ये ज्यादा है, इसमें ये कम है. पति पत्नी और पंगा के होस्ट मुनव्वर फारूकी इसी दौरान कहते हैं कि आता-जाता कुछ नहीं है लेकिन नखरे बहुत हैं. हिना की सास ये बात मुनव्वर की बात सुनकर कहती हैं कि बहुत नखरे हैं.
हिना और रॉकी ने की थी सीक्रेट वेडिंग
ऐसे में लता जायसवाल की बातें सुन रॉकी और हिना दोनों ही हैरान रह जाते हैं. ये पहला मौका है जब हिना खान की सास को किसी शो में देखा गया है. उन्होंने जिस अंदाज में बहू की पोल खोली, हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट हो गया. बता दें हिना खान ने रॉकी जायसवाल के संग 4 जून 2025 को सीक्रेट वेडिंग की थी.
कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को शादी के बारे में जानकारी दी. शादी के बाद से हिना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर ससुरालवालों के संग रील्स शेयर करती रहती हैं. हिना और उनकी सास की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. क्योंकि हिना और उनकी सास के रील्स काफी फनी होते हैं. बता दें रॉकी और हिना ने शादी करने से पहले एक-दूसरे को 13 साल तक डेट किया था.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर के ब्लेजर में मिलेगा नॉयना का ईयररिंग, तुलसी को सताएगा रिश्ता टूटने का डर?