कौन हैं Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया? बेशुमार दौलत के हैं मालिक, नेटवर्थ जान उड़…

बॉलीवुड की ‘परम सुंदरी’ यानी जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कॉफी विद करण में शिखर संग अपने रिश्ते का खुलासा किया था. दोनों कभी साथ वेकेशन मनाते तो कभी मंदिर में दर्शन करते नजर आते हैं. वहीं फैंस भी इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं.चलिए यहा जानते हैं जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया कौन हैं और वे कितनी दौलत के मालिक हैं?
कौन हैं जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया?
जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया एक जाने-माने राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके नाना सुशील कुमार शिंदे हैं, जो पूर्व में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके पिता, संजय पहाड़िया, एक सक्सेफुल एंटरप्रेन्योर हैं. वहीं शिखर ने अपने पारिवारिक राजनीतिक संबंधों से अलग, अपना नाम बनाने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और मुंबई के संस्कृति स्कूल से पढ़ाई की, उसके बाद धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लिया था. बता दें कि शिखर और जाह्नवी कपूर स्कूल के समय से फ्रेंड्स हैं.
पोलो प्लेयर और एंटरप्रेन्योर हैं शिखर पहाड़िया
शिखर पहाड़िया को पोलो का बहुत शौक है. दरअसल, वह रॉयल जयपुर पोलो स्क्वाड का हिस्सा थे और 2013 में उन्होंने भारत को रिप्रेजेंट भी किया था. घोड़ों के प्रति उनका प्रेम पोलो के मैदान से परे भी है;. वह एक ट्रेंड हॉर्स राइडर भी हैं. शिखर 13 साल की उम्र से ही व्यापार जगत से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपनी खुद की कंसल्टिंग फर्म शुरू की, जो नए पालतू जानवरों के मालिकों को सलाह देती थी. उन्होंने वधावन ग्लोबल कैपिटल, लंदन में एक निवेश विश्लेषक के रूप में भी काम किया।
शिखर पहाड़िया की नेटवर्थ
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिखर पहाड़िया की कुल नेटवर्थ लगभग 84 करोड़ रुपये है. वे आलीशान लाइफ जीते हैं. उनकी कारों में एक लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर भी शामिल है. उन्होंने रियल एस्टेट में भी खूब इनवेस्टमेंट किया हुआ है. 331k से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ, वह सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हैं.