बॉलीवुड ती इन 10 सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों ने सिनेमाघरों में मचाया था गदर, लूट लिया था बॉक्स…

साल 2025 बॉलीवुड के लिए दिल को छू लेने वाले रोमांस और रूह को छू लेने वाले गानों से सजे वैलेंटाइन डे की तरह रहा है. जहां नई स्टार कास्ट वाली सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी तो वहीं आज रिलीज़ हुई ‘परम सुंदरी; भी नई चर्चा बटोर रही है. शुरुआती रिव्यू में, दर्शक जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. चलिए यहां भारत की 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फ़िल्मों की लिस्ट देखते हैं.
सैयारा
मोहित सूरी निर्देशित म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. ये फिल्म ऐसे समय पर रिलीज हुई थी जब बॉक्स ऑफिस एक्शन और देशभक्ति फिल्मों से थक गया था. फिर सैयारा आई और देखते ही देखते दर्शकों की फेवरेट बन गई. नई स्टार कास्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ने बॉक्स ऑफिस लूट लिया था और घरेलू स्तर पर 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
कबीर सिंह
साल 2019 में रिलीज हुई कबीर सिंह ने भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म की लवस्टोरी ने दर्शकों का दिल छू लिया था. इसी के साथ कबीर सिंह ने भारत में 278 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था.
ये जवानी है दीवानी
ये जवानी है दीवाना साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. वहीं इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
साल 2015 में आर माधवन और कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने भी सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था. इस जोड़ी की केमिस्ट्री का जादू भी खूब चला और इसी के साथ इसने घरेलू बाजार में 152 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
दिलवाले
शाहरुख खान और काजोल की दमदार अदाकारी से सजी फिल्म दिलवाले साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन ने भी अहम रोल प्ले किया था. दिलवाले ने घरेलू बाजार में 148 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
ऐ दिल है मुश्किल
साल 2016 में आई रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर ऐ दिल है मुश्किल भी दर्शकों की खूब फेवरेट रही. फिल्म की कहानी तो पसंद की ही गई वहीं इसके गानें भी जबरदस्त हिट हुए थे. इस फिल्म ने भारत में 112 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
2 स्टेट्स
चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित, अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 2 स्टेट्स साल 2012 में आई थी. ये फिल्म पंजाबी लड़के और साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में रोनित रॉय और अमृता सिंह ने भी अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने 104 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
रब ने बना दी जोड़ी
साल 2008 में आई शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. फिल्म में शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म के गाने भी खूब हिट हुए थे. रब ने बना दी जोड़ी ने भारत में 86 करोड़ रुपये कमाए थे.
आशिकी 2
साल 2013 में आई श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा आशिकी 2 जबरदस्त हिट हुई थी. ये उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक थी. इसके गाने आज भी बेहद पॉपुलर हैं. आशिकी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
कल हो ना हो
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की फिल्म कल हो ना हो साल 2003 की हिट फिल्म थी, इसकी कहानी और गाने खूब पसंद किए गए थे. स्टारकास्ट की अदाकारी ने तो दर्शकों का दिल ही जीत लिया था. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 78 करोड़ रुपये कमाए थे.